झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन की एंट्री! जानिए क्यों हुई इनकी चर्चा - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए जेपी नड्डा रामगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने नव निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन का भी जिक्र किया.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTIONS 2024
डिजाइन इमेज (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2024, 10:03 PM IST

रामगढ़:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में रामगढ़ विधानसभा सीट पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होना है. यहां एनडीए गठबंधन के लिए आजसू उम्मीदवार सुनीता चौधरी के पक्ष में प्रचार करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे. अपने संबोधन में उन्होंने वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा और मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील की.

लोगों को संबोधित करते जेपी नड्डा (ईटीवी भारत)

एनडीए गठबंधन की सुनीता चौधरी के लिए नड्डा ने किया प्रचार

झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन और एनडीए की ओर से चुनाव प्रचार चरम पर है और इसी कड़ी में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रामगढ़ पहुंचे. उन्होंने आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी की आयोजित विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए हेमंत सरकार और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और वहां उपस्थित लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

झामुमो कांग्रेस और राजद के मुक्ति का वक्त- नड्डा

जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि समय आ गया है झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस पार्टी और आरजेडी के अत्याचार से आपको मुक्ति दिलानी है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है. नड्डा ने कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी जी ने राजनीति की संस्कृति बदली है आप जानते हैं कि किस तरह झारखंड को केंद्र सरकार की मदद के द्वारा झारखंड को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया गया है.

मोदी की गारंटी, पूरी होने की गारंटी

जेपी नड्डा ने कहा कि सब जानते हैं कि मोदी की गारंटी पूरे होने की गारंटी है. NDA की दर्जनों योजना आज समाज के हर वर्ग के लिए चलाई जा रही है. जमशेदपुर और दुमका में एयरपोर्ट दिया है, तो झारखंड में 5 मेडिकल कॉलेज दिया है. सरकार आएगी तो मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी हो जाएगी. इसके साथ ही साथ झामुमो सरकार ने महिलाओं को 50 लाख तक की प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री एक रुपए में करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार में यह योजना लाई गई थी, लेकिन उसे बंद कर दिया गया जैसे ही सरकार बनेगी वैसे ही उसे फिर से चालू कर दिया जाएगा. 23 तारीख को सरकार बनेगी और 24 तारीख को माता बहनों के खातों में 2100 रुपए डालने की योजना की शुरुआत हो जाएगी.

ट्रंप और पुतिन मोदी के दोस्त- नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार का लोहा आज विदेशों में माना जा रहा है, तभी तो आज मोदी जी भारत का मान विश्व में बढ़ाया है. नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जो कहते हैं कि नरेन्द्र मोदी हमारा दोस्त है और रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी कहते हैं कि नरेन्द्र मोदी क्षमतावान नेता हैं. एक तरफ जहां अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, और यूरोप की अर्थ नीति मुसीबत में है जबकि आज भारत विश्व आर्थिक क्षेत्र के 5 वें स्थान है. आप लोगों ने नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाया है तो अब तीसरी आर्थिक शक्ति की और बढ़ने की ओर अग्रसर हो रहे हैं. भारत की छवि आज पूरे विश्व में एक मजबूत देश के रूप में है क्या जापान क्या ऑस्ट्रेलिया.

नड्डा ने कहा कि पिछली सरकारों में जब विश्व का कोई नेता भारत आता था तो भारत पाकिस्तान भी पाकिस्तान जाता था, लेकिन आज ऐसा नहीं होता. यह भारत की मजबूत कूटनीति का असर है. इसलिए झारखंड को भी डबल इंजन की सरकार देने का वक्त आ गया है. सरकार के मंत्री के अकाउंटेंट के घर से रुपए बरामद हो रहे हैं मंत्री के पास से करोड़ों रुपए जब्त हो रहे हैं कोई जेल में है तो कोई बेल में है. सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जहां जहां उनकी सरकार है है जनता बेहाल है.

ये भी पढ़ें:

Jharkhand Assembly Elections 2024: जमशेदपुर में भाषण रोक कर राहुल गांधी ने सरदार जी से किया सवाल, फिर समझाया इकोनॉमिक्स

सीएम हेमंत सोरेन ने की मीडिया संवाद, कहा- ना बंटेंगे ना टूटेंगे मगर चुनाव के माध्यम से कूटे जरूर जाएंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details