नई दिल्लीः भाजपा अध्यक्ष जेपी नेड्डा की दिल्ली से चोरी हुई कार बनारस में मिली है. उनकी फॉर्च्यूनर कार 19 मार्च को दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हो गई थी. ड्राइवर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने बताया था कि चोरी हुई फॉर्च्यूनर कार जेपी नड्डी की पत्नी की है.
कार रविदास मार्ग, अरोड़ा प्रॉपर्टी के सामने, गोविंदपुरी इलाके से चोरी हुई थी. इस पर हरियाणा नंबर का नंबर है. कार को ड्राइवर जोगिंदर सिंह अपने घर ले गया था. इस पर एक स्टीकर भी लगा था, जिस पर सांसद लिखा था. दिल्ली पुलिस को कार ढूंढने में 15 दिन लग गए.
ये भी पढ़ेंः चाइल्ड ट्रैफिकिंग केसः 36 घंटे और 15 दिन के दो बच्चों को बेचने की थी तैयारी, जानिए कैसे काम करता था गैंग
सर्विस सेंटर से चोरी हुई थी कार
कार को उस समय आरोपियों ने चोरी किया था, जब ड्राइवर सर्विस कराने के लिए लाया था और अपने घर पर खाना खाने के लिए रुका था. कार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड थी, जो हिमाचल नंबर की गाड़ी थी. जेपी नड्डा का गृह प्रदेश हिमाचल ही है. पुलिस को सीसीटीवी में कार गुरुग्राम के तरफ जाती दिखी थी.
नागालैंड ले जाने की थी तैयारी
बताया जा रहा है कि कार को 15 दिनों में 9 शहरों में ले जाया गया. इसे नागालैंड ले जाने की तैयारी थी. हालांकि पुलिस ने डिटेल से अभी जानकारी नहीं दी है, लेकिन यह बताया है कि इस घटना में दो लोग शामिल थे. बड़कल के शाहिद और शिवांग त्रिपाठी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने गाड़ी की प्लेट नंबर भी बदल दी थी.