श्रीनगर: जम्मू कश्मीर कांग्रेस प्रदेश कमेटी (JKPCC) के नवनियुक्त अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के श्रीनगर से जम्मू पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इस दौरान AICC महासचिव जीए मीर, जेकेपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष तारा चंद और रमन भल्ला भी मौजूद रहे.
वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पार्टी के पूर्व महासचिव राम माधव और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को तत्काल प्रभाव से आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है.
इस बीच तारिक हमीद कारा ने राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में पूर्व सांसद और जेकेपीसीसी अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने कहा कि कांग्रेस समान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मिलकर सांप्रदायिक और विभाजनकारी ताकतों को हराएगी, ताकि लोगों को मौजूदा राजनीतिक अशांति और कठिनाइयों से बाहर निकाला जा सके.
'जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ विश्वासघात'
कर्रा ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा के चुनाव 10 साल बाद राज्य का दर्जा बहाल किए बिना हो रहे हैं. जो भाजपा द्वारा जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ बहुत बड़ा विश्वासघात है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और समान विचारधारा वाली पार्टियां अगली सरकार बनाएंगी और भाजपा को सभी मोर्चों पर अपनी विफलताओं के कारण हार का सामना करना पड़ेगा.