दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के तीसरे दिन भी हंगामा, मार्शल ने विधायक को बाहर निकाला

JK Assembly Session Update: आर्टिकल 370 को लेकर घमासान जारी है. गुरुवार को स्थिति बद से बदतर हो गई थी.

JK ASSEMBLY SESSION 5th Day UPDATE
जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के पांचवे दिन भी हंगामा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2024, 10:48 AM IST

Updated : Nov 8, 2024, 7:55 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र का आज पांचवा दिन है. आज शनिवार को भी हंगामे की स्थिति बनी है. बता दें, शुक्रवार 7 नवंबर को सदन में आर्टिकल 370 की बहाली को लेकर अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद शेख ने पोस्टर निकाला था. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विरोध जताया. सत्ता और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी. हालात इस कदर खराब हो गए थे कि मार्शल ने विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया था. हंगामे के बीच जम्मू कश्मीर विधानसभा में जय श्री राम और अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगे थे.

आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारे भी लगाए गए. इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाला. सदन में बीजेपी लगातार आर्टिकल 370 के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का विरोध कर रही है. आज हंगामा शुरू होने के बाद पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए.

वहीं, इस मसले पर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि 5 अगस्त 2019 को जो हुआ था, वह कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता. बिना हमसे विचार-विमर्श किए यह फैसला थोपा गया है.

पढ़ें: आर्टिकल 370 पर लाए गए प्रस्ताव के विरोध में जम्मू कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा

Last Updated : Nov 8, 2024, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details