श्रीनगर: जम्मू कश्मीर विधानसभा सत्र का आज पांचवा दिन है. आज शनिवार को भी हंगामे की स्थिति बनी है. बता दें, शुक्रवार 7 नवंबर को सदन में आर्टिकल 370 की बहाली को लेकर अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद शेख ने पोस्टर निकाला था. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने विरोध जताया. सत्ता और विपक्ष के विधायकों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी. हालात इस कदर खराब हो गए थे कि मार्शल ने विधायकों को सदन से बाहर निकाल दिया था. हंगामे के बीच जम्मू कश्मीर विधानसभा में जय श्री राम और अल्लाह हू अकबर के नारे भी लगे थे.
आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ नारे भी लगाए गए. इंजीनियर राशिद के भाई और अवामी इत्तेहाद पार्टी के विधायक खुर्शीद अहमद शेख को मार्शलों ने सदन से बाहर निकाला. सदन में बीजेपी लगातार आर्टिकल 370 के खिलाफ लाए गए प्रस्ताव का विरोध कर रही है. आज हंगामा शुरू होने के बाद पीडीपी और स्पीकर के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए.