भिवानी :लोकसभा के 'रण' के लिए हरियाणा में बीजेपी, इनेलो के बाद JJP ने भी अपने उम्मीदवार घोषित करना शुरू कर दिए हैं. जननायक जनता पार्टी (JJP) ने हरियाणा के लिए अपने पहले उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से राव बहादुर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.
भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित :आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए पटरी नहीं बैठने पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूट गया था और दोनों पार्टियों की राह अलग हो गई थी. इसके बाद जेजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. बीजेपी ने जहां बाज़ी मारते हुए हरियाणा की सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं अब जेजेपी ने हरियाणा के लिए पहले उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.
जेजेपी ने राव बहादुर सिंह को बनाया उम्मीदवार :जेजेपी ने भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. जेजेपी के राष्ट्रीय संयोजक अजय सिंह चौटाला ने भिवानी में उनके नाम का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने राव बहादुर सिंह का मुंह मीठा भी कराया. अजय सिंह चौटाला ने इस दौरान कहा कि भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी जिले के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए राव बहादुर सिंह को चुनाव लड़वाने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि राव बहादुर सिंह दिग्गज नेता है, जिनकी छवि जनता के बीच काफी अच्छी है. ऐसे में भिवानी-महेंद्रगढ़ से उनको उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी को जीत जरूर हासिल होगी.