हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

JJP का हरियाणा के लिए पहला 'टिकट' , भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से राव बहादुर लड़ेंगे चुनाव - Loksabha Election 2024

JJP Bhiwani mahendragarh lok sabha Candidate Declared : जेजेपी ने हरियाणा के लिए अपने पहले उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से राव बहादुर सिंह के नाम पर मुहर लगा दी है. भिवानी पहुंचे जेजेपी के राष्ट्रीय संयोजक अजय सिंह चौटाला ने उनके नाम का ऐलान किया और कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

JJP bhiwani mahendragarh lok sabha Candidate Declared Rao Bahadur Singh Announced By Ajay Chautala Loksabha Election 2024
JJP ने हरियाणा के लिए पहले उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 27, 2024, 10:30 PM IST

भिवानी :लोकसभा के 'रण' के लिए हरियाणा में बीजेपी, इनेलो के बाद JJP ने भी अपने उम्मीदवार घोषित करना शुरू कर दिए हैं. जननायक जनता पार्टी (JJP) ने हरियाणा के लिए अपने पहले उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से राव बहादुर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित :आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए पटरी नहीं बैठने पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूट गया था और दोनों पार्टियों की राह अलग हो गई थी. इसके बाद जेजेपी ने हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. बीजेपी ने जहां बाज़ी मारते हुए हरियाणा की सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं अब जेजेपी ने हरियाणा के लिए पहले उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है.

जेजेपी ने राव बहादुर सिंह को बनाया उम्मीदवार :जेजेपी ने भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. जेजेपी के राष्ट्रीय संयोजक अजय सिंह चौटाला ने भिवानी में उनके नाम का ऐलान किया. इस दौरान उन्होंने राव बहादुर सिंह का मुंह मीठा भी कराया. अजय सिंह चौटाला ने इस दौरान कहा कि भिवानी, महेंद्रगढ़, चरखी दादरी जिले के कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए राव बहादुर सिंह को चुनाव लड़वाने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि राव बहादुर सिंह दिग्गज नेता है, जिनकी छवि जनता के बीच काफी अच्छी है. ऐसे में भिवानी-महेंद्रगढ़ से उनको उम्मीदवार बनाए जाने पर पार्टी को जीत जरूर हासिल होगी.

कांग्रेस छोड़कर जेजेपी में शामिल हुए थे :आपको बता दें कि राव बहादुर सिंह का नाम अहीरवाल के बड़े नेताओं के नाम में शुमार होता है. वे इनेलो में भी रह चुके हैं. साल 2019 में वे इनेलो छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. राव बहादुर सिंह साल 2009 में नांगल चौधरी विधानसभा से विधायक बने थे. वहीं साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वे भिवानी- महेंद्रगढ़ सीट से इनेलो के लोकसभा प्रत्याशी भी रहे थे लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए थे. राव बहादुर सिंह एक हफ्ते पहले ही कांग्रेस को छोड़कर जेजेपी में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें :दुष्यंत चौटाला की पार्टी के नेता बोले- जैसे हनुमान जी को मानता हूं, वैसे जाटों को भी

ये भी पढ़ें :नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर जेजेपी में शामिल, अहीरवाल में बीजेपी के लिए बढ़ सकता है संकट, जानिए समीकरण

ये भी पढ़ें :क्या फिर से बीजेपी और जेजेपी आ सकते हैं साथ,अजय चौटाला ने दिया बड़ा संकेत

ABOUT THE AUTHOR

...view details