छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

जीतू पटवारी ने जेल में देवेंद्र यादव से की मुलाकात, साय सरकार पर लगाया बदलापुर पॉलिटिक्स का आरोप - Jitu Patwari Met Devendra Yadav - JITU PATWARI MET DEVENDRA YADAV

मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रायपुर पहुंचे. यहां उन्होंने रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात की है. इस दौरान जीतू पटवारी ने राज्य की बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

MP PCC CHIEF ACCUSED SAI GOVT
मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 18, 2024, 6:47 PM IST

जीतू पटवारी ने जेल में देवेंद्र यादव से की मुलाकात (ETV BHARAT)

रायपुर: मध्यप्रदेश पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ का दौरा किया. रायपुर पहुंचने पर जीतू पटवारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उसके बाद जीतू पटवारी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात करने सेंट्रल जेल गए. यहां देवेंद्र यादव से उन्होंने मुलाकात की है. इस दौरान छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ दीपक बैज सहित कई कांग्रेसी उनके साथ मौजूद रहे.

"बलौदाबाजार हिंसा के अपराधी बाहर घूम रहे": जीतू पटवारी ने कहा कि "बलौदा बाजार घटना के जो मुख्य अपराधी थे वे भाजपा से जुड़े हुए थे और वह बाहर हैं. यह शासन प्रशासन का फेलियर रहा, उन सब चीजों को छिपाने के लिए इसका ठीकरा फोड़ना था, जो उन्होंने देवेंद्र यादव के ऊपर फोड़ दिया है. इस देश में कानून और अदालत है , न्याय भी होता है. जब अल्टीमेटली कोर्ट से जमानत के बाद रिजल्ट आएगा, तो दोषी सरकार और उसके नुमाइंदे ही निकलेंगे. इस केस में फेलियर शासन प्रशासन का निकलेगा"

छत्तीसगढ़ में चल रही बदलापुर पॉलिटिक्स (ETV BHARAT)

"2023 में छत्तीसगढ़ की जनता ने जिस भावना और विचार से बीजेपी की सरकार को चुना. मोदी की गारंटी पर बीजेपी को वोट मिले. बीते 8 महीने की सरकार में उस भावना के तहत कोई काम नहीं हुआ है. छत्तीसगढ़ में तानाशाही और बदलापुर की राजनीति चल रही है. यही वजह है कि देवेंद्र यादव पर जेल में है. उसी का नतीजा है कि हमारा एक साथी जेल में है. कांग्रेस पार्टी गांधीवादी तरीके से लड़ाई लड़ती है": जीतू पटवारी, एमपी पीसीसी चीफ

जहां तक देवेंद्र की बात है वे कांग्रेस पार्टी की विचार ओर उसके ब्लड को जीने वाला व्यक्ति है. कांग्रेस का वह विचार जिसमे देश की एकता तथा देश की आजादी के लिए शहादत देने वाला विचार है. जेल से जब मैं बाहर आया था , उसमें तीन पट्टिका लगी थी. जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम अंकित है, उस विचार को जीने वाले हम लोग हैं. सरकार का फेलियर अपनी जगह है, लेकिन हमें कानून पर भरोसा है": जीतू पटवारी, एमपी पीसीसी चीफ

"देवेंद्र यादव पर सारा ठीकरा फोड़ने की कोशिश हुई": एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि "देवेंद्र यादव पर सारा ठीकरा फोड़ने की कोशिश की गई है. यह मामला कोर्ट का है, कोर्ट से ही आगे की कार्रवाई होनी है. क्या कारण की सरकार चालान पेश नहीं कर रही है. यदि चालान पेश कर देते हैं, अब तक कोर्ट अपना निर्णय ले लेती. 90 दिन होने वाले हैं. अल्टीमेटली कोर्ट का फैसला आएगा. कोई डर और परेशानी नहीं है ,यह जरूरी है कि अपराधियों को छोड़ा गया है और ठीकरा देवेंद्र यादव के ऊपर फोड़ने की कोशिश की गई है"

बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी के आरोपों पर किया पलटवार: एमपी पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मध्यप्रदेश के जबलपुर से बीजेपी विधायक अशोक रोहणी के आरोपों पर पलटवार किया है. अशोक रोहाणी ने कांग्रेस नेताओं पर बीजेपी शासित राज्यों को अस्थिर करने का आरोप लगाया था. इस आरोप का जवाब देते हुए जीतू पटवारी ने कहा," बीजेपी को कांग्रेस से खतरा नहीं है बल्कि बीजेपी को बीजेपी से खतरा है. उन्हीं के नेता ही आपस में टकरा रहे हैं और एक दूसरे को हटाना चाहते हैं"

"कांग्रेस ने आतंकवाद से जंग लड़ी है. हमारे कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आतंकवाद से जंग में जान दी है. बीजेपी की सरकार ने आतंकवादियों को छोड़ने का इतिहास बनाया है यह अमित शाह को यह बात सोचनी चाहिए. हमने तो आतंकवाद से जंग में शहादत दी है. कश्मीर में चुनाव बहुत दिनों बाद हो रहा है. कश्मीर की जनता ज्यादा से ज्यादा मतदान करेगी और भारत के संविधान में विश्वास जताएगी. यूसीसी पर हमारी आलाकमान का जो रुख है वही हमारा है.": जीतू पटवारी, एमपी पीसीसी चीफ

मोदी सरकार और बीजेपी पर बोला हमला: जीतू पटवारी ने कहा कि" कांग्रेस पार्टी उस विचार की पार्टी है जिसने हमारे हर तानाशाही के खिलाफ लड़ाई गांधीवादी तरीके से लड़ाई लड़ी है. मैं मानता हूं देश में बदलाव है. बीजेपी नेताओं की तरफ से राहुल गांधी की छवि को सोशल मीडिया पर खराब करने काम किया जा रहा है. हम नरेंद्र मोदी की निंदा करती है. बीजेपी के नेता राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दे रहे हैं. मध्यप्रदेश में 500 थानों में गिरफ्तारी के लिए आवेदन दिए गए हैं कि इन लोगों पर कार्रवाई हो. बीजेपी की एमपी सरकार पर जू नहीं रेंग रही है. संविधान की रक्षा करने की जो भावना है उसको और बल देने की जरूरत है"

वन नेशन वन इलेक्शन पर क्या बोले जीतू पटवारी ?: वन नेशन वन इलेक्शन को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के सवाल पर जीतू पटवारी ने कहा कि "वन नेशन वन इलेक्शन पर हमारी पार्टी विचार देगी. इस तरह का शिगूफा छोड़ने की बजाय मोदी सरकार को बेरोजगारी और किसानों को लेकर काम करने की जरूरत थी. देश में गरीब गरीब होता जा रहा है और अमीर अमीर होता जा रहा है. वन नेशन वन इलेक्शन पर जो अलाकमान का रुख होगा वही मेरा रुख रहेगा."

देवेंद्र यादव को बेल या जेल, बलौदाबाजार कोर्ट में सुनवाई

बलौदाबाजार आगजनी केस, कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 30 सितंबर तक बढ़ी, अदालत से नहीं मिली राहत

सचिन पायलट पहुंचे छत्तीसगढ़, देवेंद्र यादव को बताया कांग्रेस का सच्चा सिपाही, ताम्रध्वज साहू से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details