उत्तरकाशी: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने में अभी पांच दिन शेष हैं. उससे पहले ही श्रद्धालुओं ने धाम की ओर प्रस्थान करना शुरू कर दिया है. अभी से ही गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के पड़ावों पर श्रद्धालु दिखने लगे हैं. झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले देव प्रसाद मान्ना ऐसे ही श्रद्धालुओं में से एक हैं. देव प्रसाद मान्ना साइकिल से चारधाम यात्रा के लिए निकल हैं. अभी तक देव प्रसाद मान्ना करीब डेढ़ हजार किमी की दूरी तय कर चुके हैं. उनका लक्ष्य गंगोत्री-यमुनोत्री से जलभरकर केदारनाथ में जलाभिषेक करने का है.
18 साल की उम्र, संकल्प बड़ा:18 वर्षीय देव प्रसाद मान्ना सनातन पश्चिम बंगाल के वीरभूम जनपद के निवासी हैं. उन्होंने बताया 8 अप्रैल को झारखंड के जामताड़ा से साइकिल से चारधाम यात्रा की शुरूआत की थी. करीब 27 दिन की यात्रा कर वह चारधाम के यात्रा के पहले पड़ाव उत्तरकाशी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने वाराणसी, अयोध्या व हरिद्वार का भ्रमण किया. देवप्रसाद ने देवभूमि उत्तराखंड की प्रशंसा करते हुए कहा यहां के लोग बहुत अच्छे हैं. स्थानीय लोग उन्हें यात्रा के दौरान निशुल्क भोजन के साथ आर्थिक मदद भी कर रहे हैं.