झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Cabinet: हेमंत सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज, देखें कौन होंगे संभावित चेहरे - JHARKHAND MINISTERS SWEARING IN

आज हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है, जिसमें जेएमएम,आरजेडी और कांग्रेस कोटे से विधायक मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

jharkhand-cm-hemant-sorens-cabinet-expansion-today-in-ranchi
ग्राफिक्स इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 5, 2024, 9:08 AM IST

रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के दिन लोगों को उम्मीद थी कि उनके साथ मंत्री भी शपथ लेंगे, लेकिन उन्होंने अकेले ही पद और गोपनीयता की शपथ ली. यह इंतजार अब खत्म हो रहा है. आज झारखंड के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. रांची स्थित राजभवन में दोपहर करीब 12.35 बजे सभी मंत्री शपथ लेंगे. संभावना है कि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राजभवन में पहले प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाएंगे. इसके बाद मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा.

मिली जानकारी के अनुसार इंडिया गठबंधन के दल झामुमो, राजद और कांग्रेस से कुल 11 मंत्री शपथ ले सकते हैं. झामुमो से दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, सुदिब्य सोनू, हफीजुल हसन, योगेन्द्र प्रसाद और चमरा लिंडा मंत्री के तौर पर शपथ लेने की संभावना है. वहीं, कांग्रेस कोटे से मंत्री बनने वालों में चार नाम सबसे आगे हैं, डॉ इरफान अंसारी, दीपिका पांडेय सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की और राधा कृष्ण किशोर. हालांकि इस पर अभी अधिकारिक रूप से कुछ साफ नहीं है. जबकि राजद कोटे से एक विधायक संजय प्रसाद यादव मंत्री के तौर पर शपथ लेने की संभावना है.

इन सब के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि कांग्रेस कोटे से चार मंत्री शपथ लेंगे. उनका कहना है कि कांग्रेस के पास पहले जो भी विभाग था, वहीं विभाग इस बार भी मंत्रियों के पास रहेगा. वहीं, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर का कहना है कि इस बार मंत्रिमंडल में नए और पुराने चेहरों का समावेश होगा.

ये भी पढ़ें:मंत्री बनने की रेस में ये विधायक सबसे आगे, जानिए कैसी होगी सीएम हेमंत की नई टीम?

ये भी पढ़ें:हो गया खुलासा, हेमंत कैबिनेट में कांग्रेस से होंगे चार मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष ने विधायक दल के नेता को लेकर भी कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details