दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, परिवार का लिया हालचाल - Hemant Soren met Sunita Kejriwal - HEMANT SOREN MET SUNITA KEJRIWAL

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने आज दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की.

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात
झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 13, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 5:02 PM IST

सुनीता केजरीवाल से मिले झारखंड सीएम हेमंत सोरेन (AAP X)

नई दिल्ली:मनी लॉन्डिंग के मामले में जेल से जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन दोबारा झारखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद शनिवार को दिल्ली पहुंचे. उन्होंनेपत्नी कल्पना सोरेन के साथ आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की. सीएम केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित सरकारी आवास पर पत्नी कल्पना के साथ हेमंत सोरेन पहुंचे तो वहां गर्मजोशी से सुनीता केजरीवाल ने उनका अभिवादन किया.

सुनीता केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भी थे. सीएम आवास के अंदर हेमंत सोरेन और सुनीता केजरीवाल के बीच कई मुद्दों पर बातें हुईं. पार्टी से मिली जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन ने भी केंद्र सरकार द्वारा ईडी के दुरुपयोग को लेकर बातें साझा कीं, वहीं संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल को षड्यंत्र कर उन्हें जेल में रखा गया है. उन्होंने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत का जिक्र भी किया. दोनों पार्टी के नेताओं ने कहा कि इंडिया गठबंधन इस तानाशाही के खिलाफ एकजुट है.

हेमंत सोरेन जब जेल में थे और अरविंद केजरीवाल बाहर थे. तब उन्होंने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना से फोन पर बात कर उनका हालचाल लिया था. यह पहला अवसर है जब अरविंद केजरीवाल जेल में हैं और हेमंत सोरेन उनके परिवार का हालचाल लेने उनके निवास पर पहुंचे. हेमंत सोरेन ने कहा कि इस घड़ी में वह और उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा केजरीवाल के परिवार के साथ है. केंद्र सरकार और बीजेपी का षड्यंत्र पूरा देश देख रहा है.

बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में 31 जनवरी से गिरफ्तार था. हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभाली थी. अब जेल से जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन ने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हेमंत सोरेन से केजरीवाल के नजदीकी संबंध रहे हैं. दिल्ली और रांची आने-जाने के क्रम में दोनों नेता आपस में मुलाकात करते रहे हैं. लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान इंडिया गठबंधन की रांची में आयोजित रैली में शामिल होने के लिए सुनीता केजरीवाल गयी थी, तब भी सुनीता ने हेमंत सोरेन की पत्नी से मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें: कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल के मेडिकल चेकअप के दौरान सुनीता केजरीवाल को मौजूद रहने की अनुमति दी

Last Updated : Jul 13, 2024, 5:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details