रांचीः बिहार के पटना स्टेशन से शनिवार की रात बरामद हुए 50 लाख रुपये झारखंड के कुख्यात पांडेय गिरोह के अपराधियों का था. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद झारखंड एटीएस की एक टीम पटना पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
विकास तिवारी कर रहा पांडेय गिरोह को हैंडल
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पटना रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने शनिवार को 50 लाख रुपये के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था. इसकी जांच में यह बात सामने आई है कि बरामद पैसा झारखंड के रामगढ़ जिला के पवन ठाकुर का है. डीजीपी के अनुसार पवन ठाकुर सीधे तौर पर पांडेय गिरोह से जुड़ा हुआ है. पवन ठाकुर के ऊपर कई मामले को लेकर झारखंड में एफआईआर दर्ज किया जाएगा. झारखंड एटीएस की एक टीम पटना गई है और बिहार पुलिस के साथ मिलकर मामले में काम कर रही है. बता दें कि झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग जैसे कोयला क्षेत्र में पांडेय गिरोह एक्टिव है. फिलहाल इस गिरोह को विकास तिवारी के द्वारा हैंडल किया जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
शनिवार देर रात पटना जंक्शन प्लेटफार्म नंबर 1 से आरपीएफ की टीम ने वंदे भारत ट्रेन से उतरे एक व्यक्ति से 50 लाख रुपए से भरा एक सूटकेस जब्त किया. आरपीएफ की टीम ने जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 से एक हैंडलर को लाल सूटकेस के साथ पकड़ा. इसके बाद उससे पूछताछ की गई पूछताछ में उसने बताया कि इस सूटकेस में पैसा है लेकिन उसने यह नहीं बताया कि इसमें कितना पैसा है. जिसके बाद इसकी सूचना जीआरपी और आयकर विभाग को दी गई जिसके बाद सूटकेस को खोला गया जिसमें से 50 लाख रुपए बरामद किए गए.