कोटा.देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एडवांस्ड (JEE ADVANCED) का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास कर रहा है. इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जारी है, जिसमें अब तक 1.75 लाख से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. इस परीक्षा की अंतिम तिथि आज यानी 7 मई है. निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि देश की 23 आईआईटी की 17 हजार 385 सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम दिन बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन होने का अनुमान है.
बीते साल इस परीक्षा के लिए 1.89 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. ऐसे में इस बार भी जेईई मेन के टॉप 2.50 लाख स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र घोषित किया गया है. ऐसे में मंगलवार रात 23:30 बजे तक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. उसके बाद 10 मई शाम 5 बजे तक कैंडिडेट अपनी फीस ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडमिट कार्ड 17 मई को जारी किए जाएंगे. फिर 26 मई को दो पारियों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 2.30 से 5.30 बजे तक परीक्षा होगी. परीक्षा देश के 222 व विदेश के 3 शहरों में होगी. इस परीक्षा के माध्यम से देश की 23 आईआईटी के साथ आईआईएसई, आईईएसटी, राजीव गांधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान, आईआईपीई विशाखापट्टनम, आईआईएसईआर के 6 कैंपस में एडमिशन दिया जाता है.