राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

जेईई एडवांस्ड 2024 : मैथमेटिक्स के 3D कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री को 80 और फिजिक्स के ज्योमैट्रिकल ऑप्टिकल को 82 फीसदी ने नहीं किया सॉल्व - JEE ADVANCED 2024

JEE ADVANCED 2024 के आयोजन की JIC रिपोर्ट के अनुसार मैथमेटिक्स का 3D कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री के प्रश्न को परीक्षा में बैठे 180200 कैंडिडेट्स में से 144000 ने नहीं किया. इसी तरह से फिजिक्स के ज्योमैट्रिकल ऑप्टिकल को 82 फीसदी यानी 1.47 लाख ने सॉल्व नहीं किया.

JEE ADVANCED 2024
JIC रिपोर्ट में सामने आई ये सच्चाई (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2024, 7:54 PM IST

कोटा :आईआईटी मद्रास ने जेईई एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) के आयोजन से जुड़ी रिपोर्ट को जारी कर दिया है. इस जॉइंट इंप्लीमेंटेशन कमेटी (JIC) की रिपोर्ट के अनुसार प्रश्नों के अटेंप्ट करने के संबंध में पूरी रिपोर्ट जारी की गई है, जिसका एनालिसिस करने पर सामने आया है कि मैथमेटिक्स के 3D कोऑर्डिनेट ज्योमेट्री के प्रश्न को परीक्षा में बैठे 180200 कैंडिडेट्स में से 144000 ने नहीं किया है. इसी तरह से फिजिक्स के ज्योमैट्रिकल ऑप्टिकल को 82 फीसदी यानी 1.47 लाख ने सॉल्व नहीं किया.

निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि देश की सबसे कठिनतम मानी जाने वाली इस परीक्षा के सवालों का डिफिकल्टी लेवल भी सामने आया है. कई सवाल ऐसे हैं, जिन्हें 60 फीसदी कैंडिडेट ने सॉल्व नहीं किया है. रिपोर्ट के अनुसार कई प्रश्न ऐसे भी सामने आए, जिनके उत्तर अधिकांश कैंडिडेट ने सही किए.

इसे भी पढ़ें -JEE ADVANCED 2024: IIT मद्रास ने जारी की JIC रिपोर्ट, 45 फीसदी कैंडिडेट दिल्ली व मद्रास जोन से - JEE ADVANCED 2024

पेपर-1 में मैथेमेटिक्स में सर्किल, कॉर्डिनेट ज्योमेट्री, फिजिक्स में यूनिट एंड डायमेंशन, हीट एंड थर्मोडायनेमिक्स, कैमेस्ट्री में कॉर्डिनेशन कंपाउंड, केमिकल बॉंडिंग प्रश्नों के उत्तर अधिकांश ने सही दिए. इसी प्रकार पेपर-2 में मैथेमेटिक्स में इनवर्स थर्मोडायनेमिक फंक्शन, लिमिट, वेक्टर, फिजिक्स में इलेक्ट्रो स्टेटेटिक्स, एटोमिक स्ट्रक्चर, एरोमेटिक कंपाउंड, कॉर्डिनेशन कम्पाउंड, साल्ट ऐनालिसिस जैसे प्रश्नों के उत्तर अधिकांश विद्यार्थियों ने पूरी तरह सही दिए.

इस बार ये थे पेपर के पैटर्न :साल 2024 में जेईई एडवांस्ड परीक्षा 360 अंकों की हुई. इसमें पेपर-1 और पेपर-2, 180-180 अंकों के थे. फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ्स की मार्किंग 120-120 अंक रही. पेपर-1 व पेपर-2 दोनों में सवालों की संख्या 51-51 रही, जिनमें प्रत्येक सब्जेक्ट के 17 सवाल रहे. प्रत्येक विषय में पूछे गए 17 सवालों में 4 प्रश्न मल्टीपल च्वाइस, तीन प्रश्न मल्टीपल सलेक्ट, 6 सवाल नॉन नेगेटिव इंटीजर और 4 मेचिंग लिस्ट बेस्ड सवाल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -JEE ADVANCED में 100 अंक पर मिली IIT की सीट !, NIT में JEE MAIN में 30 परसेंटाइल से कम पर भी एडमिशन - JEE ADVANCED 2024

इन सवालों के 50 फीसदी से ज्यादा ने दिए गलत जवाब

  • पेपर-1 में प्रत्येक विषय में 17 प्रश्नों में से मैथेमेटिक्स के 5, फिजिक्स में 6, कैमेस्ट्री में 6.
  • पेपर-2 में भी 17 प्रश्नों में से मैथेमेटिक्स में 8, फिजिक्स में 9 और कैमेस्ट्री में 6 प्रश्न.

चैप्टर के अनुसार क्वेश्चंस की कठिनाई के स्तर

- मैथेमेटिक्स

  • पेपर-1 के मैथेमेटिक्स में 3डी कॉर्डिनेट ज्योमेट्री के सवाल को 20 फीसदी कैंडिडेट ने अटेंप्ट किया, यानी 1.80 में से 1.44 लाख ने नहीं किया.
  • लिमिट, प्रोबेब्लिटी, ट्रिक्नोमेट्री, इलिप्स, एलजेब्रा, कॉर्डिनेट ज्योमेट्री व मैट्रिक्स के सवालों को 40 फीसदी कैंडिडेट ने किया, यानी 1.08 लाख ने सॉल्व नहीं किया.
  • पेपर-2 में एरिया, अंडरकर्व, फंक्शन्स व लिमिट के प्रश्नों को 1 लाख से ज्यादा ने नहीं सॉल्व किया.

- फिजिक्स

  • पेपर-1 में ज्योमेक्ट्रिकल ऑप्टिक्स का प्रश्न केवल 18 फीसदी कैंडिडेट ने किया. यानी 1.8 लाख में महज 32 हजार ने सॉल्व किया.
  • मैग्नेटिज्म, वेव्ज ऑन स्ट्रिंग्स, ज्योमेट्रिकल ऑप्टिक्स के प्रश्नों को 1.20 लाख ने नहीं किया.
  • पेपर-2 में ग्रेविटेशन, मैग्नेटिज्म, इलेक्ट्रोस्टेटिक्स, फ्लूड के प्रश्नों को 1 लाख ने नहीं किया.

- कैमेस्ट्री

  • पेपर-1 में बायोमोलीक्यूल, एटोमिक फिनोल, इलेक्ट्रो कैमेस्ट्री के प्रश्नों को एक लाख ने नहीं किया. केवल 80 हजार कैडिडेट्स ने इसे किया.
  • पेपर-2 में पी-ब्लॉक व इलेक्ट्रो कैमेस्ट्री के प्रश्नों को एक लाख ने नहीं किया. ये प्रश्न 60 फीसदी यानी 1.08 लाख कैडिडेट्स ने नहीं किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details