नई दिल्ली : एनडीए के प्रमुख घटक जनता दल यू बिना शर्त भाजपा का समर्थन करेगी. इसकी पुष्टि जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने की है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एनडीए के साथ पूरी तरह से खड़ी है.
मीडिया से बात करते हुए केसी त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी ने नरेंद्र मोदी के सामने कोई शर्त नहीं रखी है. हालांकि, उन्होंने कुछ मुद्दे जरूर गिनाए हैं. त्यागी ने कहा कि बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की बात लंबे समय से की जा रही है, इस पर विचार किया जा सकता है.
जदयू नेता ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर युवाओं के मन में कई सवाल हैं. उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने में जल्दीबाजी की गई थी, इसलिए इस फैसले की समीक्षा की जानी चाहिए. इस योजना में कई कमियां हैं.