जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी सेक्टर में पिछले दिनों बस पर हुए आतंकी हमले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को जम्मू और कश्मीर पुलिस ने आतंकवादियों को मदद करने के आरोप में एक टेरर एसोसिएट हकीमदीन नाम के एक व्यक्ति को अरेस्ट किया. रियासी आतंकी हमले में यह पहली गिरफ्तारी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी आतंकियों के लिए गाइड का काम करता था और उन्हें 6 हजार रुपये में रहने के लिए जगह देता था.
पुलिस को रियासी आतंकी हमले के मामले में मिली बड़ी सफलता पर मीडिया से बातचीत में रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने बताया कि, आतंकियों को मदद पहुंचाने वाले हकीमदीन ने कबूल किया है कि उसने गाइड बनकर आतंकियों को शरण दिलाने में मदद की है. उसका कहना था कि, वह हमले वाली जगह पर मौजूद था और उसने गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाजें भी सुनी थी.
पुलिस के मुताबिक, रियासी आतंकी हमले के बाद हकीमदीन ने आतंकवादियों को इलाके से बाहर निकालने में मदद की थी. पुलिस के मुताबिक अलग-अलग मौकों पर आतंकवादी उसके घर पर आए थे और आतंकी वारदात को अंजाम देने से पहले उसके घर पर रुके थे.
एसएसपी ने बताया कि, गिरफ्तार आतंकी ने तीन आतंकियों का जिक्र किया है, जिन्होंने आतंकी घटना को अंजाम देने से पूर्व आसपास कोई सीसीटीवी नहीं होने की बात सुनिश्चित की. आतंकियों ने गिरफ्तार अपने मददगार को 6 हजार रुपये दिए थे. एसएसपी ने आगे बताया कि, पुलिस रियासी हमले में शामिल आतंकियों को गिरफ्तार या फिर उन्हें खत्म करके दम लेगी. बता दें कि, 9 जून को रियासी में हुए आतंकी हमले में 9 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए थे. आतंकवादियों ने शिव खोरी गुफा मंदिर से कटरा के रास्ते में गोलीबारी की थी. रियासी जिला पुलिस ने हाल ही में हिंदू तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में 50 लोगों को हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : रियासी आतंकी हमले में 50 लोग पुलिस हिरासत में लिए गए, सर्च ऑपरेशन का दायरा बढ़ाया गया