श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के काफिले की एक कार शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के मुताबिक, अनंतनाग जिले के अरनहाल इलाके में यह दुर्घटना हुई, जब महबूबा मुफ्ती के काफिले में शामिल एक एस्कॉर्ट वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे में आईटीबीपी का एक अधिकारी घायल हो गया. वहीं, महबूबा मुफ्ती सुरक्षित हैं और कुछ देर बाद काफिला वहां से रवाना हो गया.
पीडीपी प्रमुख मुफ्ती अनंतनाग शहर से बिजबेहरा जा रही थीं, तभी अरनहाल इलाके के पास यह हादसा हुआ. घायल आईटीबीपी अधिकारी को प्रारंभिक उपचार के लिए तुरंत उप-जिला अस्पताल (एसडीएच) बिजबेहरा में भर्ती कराया गया. गंभीर चोटों के कारण अधिकारी को बाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज, अनंतनाग रेफर कर दिया गया. अधिकारी की हालत स्थिर बताई गई है. जिनकी पहचान कुपवाड़ा निवासी गुल जमील मलिक के रूप में हुई.