दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

होटल में शुरू हुई 'प्रेम कथा', शादी पर हुआ बवाल, फिल्मी है उमर अब्दुल्ला और पायल की Love Story - supreme court

Omar Abdullah-Payal Nath Love Story: उमर अब्दुल्ला और पायल नाथ की शादी 1 सितंबर 1994 को हुई थी. दोनों करीब 15 साल साथ रहे और फिर उनकी राहें जुदा हो गईं. फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में उनके तलाक का केस चल रहा है.

उमर अब्दुल्ला और पायल नाथ
उमर अब्दुल्ला और पायल नाथ (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 2, 2024, 12:45 PM IST

Updated : Sep 2, 2024, 3:34 PM IST

नई दिल्ली:जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला लंबे समय से अपनी पत्नी पायल नाथ से अलग रह रहे हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में उमर अब्दुल्ला की तलाक याचिका पर सुनवाई की और उन्हें मीडिएशन सेंटर जाने का निर्देश दिया.

इंडिया टुडे के मुताबिक उमर अब्दुल्ला और पायल नाथ की शादी 1 सितंबर 1994 को हुई थी. दोनों करीब 15 साल साथ रहे और फिर 2011 में एक दूसरे से अलग-अलग हो गए. इसके बाद पूर्व सीएम ने तलाक के पहले फैमिली कोर्ट का रुख किया और फिर हाई कोर्ट पहुंचे. इसके बाद तलाक के लिए उमर अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट जामे का फैसला किया.

बता दें कि उमर अब्दुल्ला और पायल नाथ की प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है और किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह लगती है. दरअसल, पायल नाथ एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता रामनाथ इंडियन आर्मी में मेजर जनरल रहे हैं. पायल का परिवार मूल रूप से लाहौर का रहने वाला था. बंटवारे के समय वे दिल्ली आ गया.

दिल्ली के ओबेरॉय होटल में करते थे काम
राजनीति में आने से पहले उमर अब्दुल्ला दिल्ली के ओबेरॉय होटल में काम करते थे. उस समय पायल भी यहीं काम करती थीं और दोनों की पहली मुलाकात भी यहीं हुई थी. इसके बाद दोनों करीब आए और साल 1994 में शादी कर ली. उनकी शादी के दौरान परिवार में तो विरोध नहीं हुआ था, लेकिन कश्मीरी पंडितों का एक तबका इससे खुश नहीं था और उसने शादी को लेकर काफी बवाल किया था.

1998 में राजनीति में उतरे उमर अब्दुल्ला
शादी के चार साल बाद यानी 1998 में उमर अब्दुल्ला राजनीतिक मैदान में उतरे. उस दौरान पायल भी उनके साथ तमाम जनसभा और मंच पर नजर आती थीं. इसके बाद उमर अब्दुल्ला पूरी तरह से राजनीति में व्यस्त हो गए. इसके चलते पायल से दूरी बढ़ने लगी. इसके चलते दोनों ने अलग रहने का फैसला किया और साल 2011 से दोनों लोग अलग रह रहे हैं. हालांकि, अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है.

दिल्ली में रह रही हैं पायल नाथ
इस दंपत्ति के दो बेटे हैं. फिलहाल दोनों पढ़ाई कर रहे हैं. उमर से अलग होने के बाद पायल दिल्ली में ही रह हैं और बिजनेस चलाती हैं. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में उनका मिनरल वाटर का पैकेजिंग प्लांट भी है.

उधर उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर की राजनीति में एक्टिव हैं और पायल से दूर हैं. हालांकि, नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता अक्सर अपने बेटों के साथ नजर आते रहते हौ और उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें- SC ने उमर अब्दुल्ला और उनकी पत्नी पायल अब्दुल्ला को मध्यस्थता के लिए पेश होने को कहा

Last Updated : Sep 2, 2024, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details