नई दिल्ली:जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला लंबे समय से अपनी पत्नी पायल नाथ से अलग रह रहे हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल की है. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में उमर अब्दुल्ला की तलाक याचिका पर सुनवाई की और उन्हें मीडिएशन सेंटर जाने का निर्देश दिया.
इंडिया टुडे के मुताबिक उमर अब्दुल्ला और पायल नाथ की शादी 1 सितंबर 1994 को हुई थी. दोनों करीब 15 साल साथ रहे और फिर 2011 में एक दूसरे से अलग-अलग हो गए. इसके बाद पूर्व सीएम ने तलाक के पहले फैमिली कोर्ट का रुख किया और फिर हाई कोर्ट पहुंचे. इसके बाद तलाक के लिए उमर अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट जामे का फैसला किया.
बता दें कि उमर अब्दुल्ला और पायल नाथ की प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है और किसी बॉलीवुड फिल्म की तरह लगती है. दरअसल, पायल नाथ एक सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं और उनके पिता रामनाथ इंडियन आर्मी में मेजर जनरल रहे हैं. पायल का परिवार मूल रूप से लाहौर का रहने वाला था. बंटवारे के समय वे दिल्ली आ गया.
दिल्ली के ओबेरॉय होटल में करते थे काम
राजनीति में आने से पहले उमर अब्दुल्ला दिल्ली के ओबेरॉय होटल में काम करते थे. उस समय पायल भी यहीं काम करती थीं और दोनों की पहली मुलाकात भी यहीं हुई थी. इसके बाद दोनों करीब आए और साल 1994 में शादी कर ली. उनकी शादी के दौरान परिवार में तो विरोध नहीं हुआ था, लेकिन कश्मीरी पंडितों का एक तबका इससे खुश नहीं था और उसने शादी को लेकर काफी बवाल किया था.