दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कश्मीर को 1953 की स्थिति में ले जाने के NC के एजेंडे पर कांग्रेस अपना रुख साफ करे: भाजपा सांसद - Assembly Elections 2024 - ASSEMBLY ELECTIONS 2024

BJP MP Naresh Bansal Interview: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन की चर्चा के बाद भाजपा हमलावर हो गई. भाजपा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंडे को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी से अपना रुख साफ करने को कहा है. ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने भाजपा सांसद नरेश बंसल ने विभिन्न मुद्दों पर खास बातचीत की.

BJP MP Naresh Bansal Interview
भाजपा सांसद नरेश बंसल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2024, 9:24 PM IST

नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद सियासी पारा चरम है. सभी पार्टियां प्रचार अभियान में जुट गई हैं और मतदाताओं को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं. कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के बीच गठबंधन पर चर्चा चल रही है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र को लेकर राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे हैं.

भाजपा सांसद नरेश बंसल से बातचीत (ETV Bharat)

अमित शाह ने पूछा है कि क्या कांग्रेस अनुच्छेद 370 बहाल करने के अब्दुल्ला परिवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनावी वादे का समर्थन करती है. उन्होंने एक्स पर लिखा, क्या कांग्रेस और राहुल गांधी कश्मीर को ऑटोनॉमी देने की नेशनल कॉन्फ्रेंस की विभाजनकारी सोच और नीतियों का समर्थन करते हैं?

नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंडे पर भाजपा सांसद नरेश बंसल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस को नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंडे पर जवाब देना चाहिए. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने घोषणापत्र में कश्मीर में 1953 की स्थिति लाने का वादा किया है यानी जम्मू-कश्मीर में मुख्यमंत्री नहीं, प्रधानमंत्री होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस पर जवाब देना चाहिए कि कश्मीर को 1953 की स्थिति में ले जाने का उनका स्टैंड क्या है.

कश्मीर के लोग नेशनल कॉन्फ्रेंस के एजेंडे को स्वीकार नहीं करेंगे...
उन्होंने कहा कि 70 वर्षों बाद जम्मू-कश्मीर मुख्य धारा में आया है, वहां विकास की योजनाएं चल रही हैं. वहां के युवाओं को नए अवसर मिल रहे हैं. इसलिए उन्हें लगता है कि कश्मीर के लोग भी नेशनल कॉन्फ्रेंस के इस एजेंडे को स्वीकार नहीं करेंगे. बंसल ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस बार जम्मू-कश्मीर में भाजपा और एनडीए की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर चुनाव: अपनी पार्टी का घोषणापत्र जारी, राज्य का दर्जा बहाल करने और 500 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा

ABOUT THE AUTHOR

...view details