श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने सोमवार को आठ उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट जारी कर दी है. खास बात यह है कि इस लिस्ट में पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती का नाम भी शामिल है.
लिस्ट के मुताबिक इल्तिजा मुफ्ती को अनंतनाग की बिजबेहरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. उनके अलावा अनंतनाग पूर्व से अब्दुल रहमान वीरी, देवसर से सरताज अहमद मदनी, अनंतनाग से डॉ महबूब बेग, चार-ए-शरीफ से गुलाम नबी लोन हंजूरा, वाची से गुलाम मोहिउद्दीन वानी, पुलवामा से वहीदुर रहमान पारा और त्राल से रफीक अहमद नाइक को प्रत्याशी बनाया गया है.
बीजेपी आलोचक मानी जाती हैं इल्तिजा
गौरतलब है कि कई लोग इल्तिजा को उनकी मां महबूबा मुफ्ती के उत्तराधिकारी के रूप में देखते हैं. महबूबा की तरह इल्तिजा भी जम्मू-कश्मीर नीति को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार की मुखर आलोचक रही हैं.