दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में पांच पाकिस्तानी आतंकवादी संचालकों की संपत्ति कुर्क - Pakistani Terror Handlers - PAKISTANI TERROR HANDLERS

Pakistani Terror Handlers: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला जिले में पाकिस्तान स्थित पांच आतंकवादी आकाओं की 9 कनाल जमीन जब्त कर ली है. इनकी कीमत करोड़ों में है. पढ़ें पूरी खबर...

Pakistani Terror Handlers
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बारामूला में पांच पाकिस्तानी आतंकवादी संचालकों की संपत्ति कुर्क की (@BaramullaPolice (x))

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 1:46 PM IST

बारामूला: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने पाकिस्तान स्थित पांच आतंकी आकाओं की संपत्तियां जब्त की है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बारामूला में अतिरिक्त सत्र न्यायालय द्वारा पारित कुर्की आदेश प्राप्त करने के बाद, पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं की करोड़ों रुपये की 9 कनाल भूमि जब्त की गई है. पहचाने गए संचालकों में कश्मीर के विभिन्न स्थानों के लोग शामिल हैं. पुलिस जांच के दौरान इन संपत्तियों की पहचान की गई.

उन्होंने बताया कि आकाओं की पहचान बशीर अह गनी, मेहराज उद दीन लोन, गुलाम मोहम्मद याटू, रहमान भट और राशिद लोन के रूप में हुई है. रिपोर्टों में कहा गया है कि यह कार्रवाई 83 सीआरपीसी के तहत की गई थी. इसे पीएस क्रेरी के FIR नंबर 04/2008 यू/एस 2/3 ईआईएमसीओ अधिनियम, 7/25 भारतीय शस्त्र अधिनियम, 13 यूए (पी) अधिनियम के साथ जोड़ा गया है. यह कुर्की जिला पुलिस बारामुल्ला द्वारा आतंकवादी हैंडलर हसन रेशी पुत्र असदुल्ला रेशी, बदरकूट निवासी को घोषित अपराधी के रूप में लगभग दो सप्ताह बाद की गई है, जो वर्तमान में पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर में है.

इससे पहले 12 जून को भी बारामूला में पुलिस ने आठ आतंकी संचालकों को भगोड़ा घोषित किया था. इससे चार दिन पहले बारामूला जिला पुलिस ने पाकिस्तान में मौजूद दो आतंकी संचालकों की बारामूला में करोड़ों की संपत्ति जब्त की थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details