दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लद्दाख के द्रास का तापमान -22 डिग्री सेल्सियस, जम्मू-कश्मीर में ठंड का कहर - JAMMU KASHMIR WEATHER

मौसम वैज्ञानिकों ने श्रीनगर में बादल छाए रहने और जम्मू में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी का अनुमान जताया है.

View of snow covered valleys in Kashmir
कश्मीर में बर्फ से ढकी वादियों का नजारा (file photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 11, 2025, 3:37 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर समेत पूरे भारत में ठंड का कहर जारी है. इसी बीच लद्दाख के द्रास में तापमान शून्य से 22 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है. कश्मीर घाटी में दिन में धूप खिली हुई है, हालांकि, घाटी में रात का तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया है.

वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. दूसरी तरफ ठंडे रेगिस्तान लद्दाख के दो जिलों लेह में पारा शून्य से 12.5 डिग्री सेल्सियस और कारगिल में तापमान शून्य से 14.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जबकि द्रास में तापमान शून्य से 22.7 डिग्री सेल्सियस नीचे सबसे ठंडा रहा. जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में चल रहे चिल्लई कलां के सबसे कठोर 40 दिनों में धूप खिली रही और तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

बता दें कि गुलमर्ग, जो अल्पाइन और बर्फीली बर्फ के लिए स्कीयरों के लिए प्रमुख शीतकालीन गंतव्य है. यहां पर भी तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया. वहीं पिछले सप्ताह हुई बर्फबारी के बाद बर्फ से ढका यह शीतकालीन गंतव्य पर्यटकों से खचाखच भरा हुआ है. इसी प्रकार, कश्मीर के प्रवेशद्वार काजीगुंड में तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, जबकि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम दक्षिण कश्मीर में सबसे ठंडा रहा, जहां तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा.

उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि बांदीपोरा में शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और बारामूला में शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इसी प्रकार मध्य कश्मीर के सोनमर्ग में तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दूसरी ओर, जम्मू में 7.1 डिग्री सेल्सियस, कठुआ में 7.3 डिग्री सेल्सियस, रियासी में डिग्री सेल्सियस और उधमपुर में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. इस बीच, श्रीनगर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने जम्मू में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के साथ बादल छाए रहने का अनुमान जताया है.

ये भी पढ़ें- आज का मौसम: कोहरे और शीतलहर ने सर्दी का सितम बढ़ाया, विजिबिलिटी शून्य के करीब, ट्रेनों और फ्लाइट्स पर पड़ रहा असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details