दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर: महबूबा का आरोप, नमाज अदा करने से रोकने के लिए जामा मस्जिद को बंद किया - Mehbooba on Jama Masjid - MEHBOOBA ON JAMA MASJID

Mehbooba alleged Jama Masjid closed: जम्मू-कश्मीर में पीडीपी प्रमुख महबूबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को नमाज अदा करने से रोकने के लिए जामा मस्जिद को बंद कर दिया गया.

Jama Masjid has locked up to prevent people from offering prayers PDP chief(photo IANS)
जम्मू-कश्मीर महबूबा का आरोप जामा मस्जिद को बंद किया (फोटो आईएएनएस)

By ANI

Published : Apr 7, 2024, 9:42 AM IST

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शब-ए-कद्र के शुभ अवसर पर यहां ऐतिहासिक जामा मस्जिद को 'तालाबंद' करने के लिए प्रशासन की आलोचना की है. उन्होंने यह भी कहा कि मीरवाइज उमर फारूक को 'फिर से नजरबंद' कर दिया गया है. यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण है कि शब-ए-कद्र के शुभ अवसर पर लोगों को नमाज अदा करने से रोकने के लिए जामा मस्जिद को बंद कर दिया गया और मीरवाइज को एक बार फिर नजरबंद कर दिया गया.

मुफ्ती ने एक ट्वीट में कहा, 'जमीन, संसाधन, धर्म - आप कश्मीरियों को किस चीज से वंचित करेंगे?' इस बीच शनिवार शाम शब-ए-कद्र के मौके पर सैकड़ों श्रद्धालु हजरतबल दरगाह में उमड़ पड़े. इससे पहले 3 मार्च को नवोदित इंडिया ब्लॉक को झटका देते हुए पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने घोषणा की कि वे केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार उतारेंगी.

यह घटनाक्रम नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) नेता उमर अब्दुल्ला के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वे कश्मीर में सभी तीन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. आम चुनाव में भाजपा को चुनौती देने के लिए गठित भारतीय राष्ट्रीय विकास समावेशी गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी भागीदार हैं. केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव पहले पांच चरणों में 19 अप्रैल (उधमपुर), 26 अप्रैल (जम्मू), 7 मई (अनंतनाग-राजौरी), 13 मई (श्रीनगर) और 20 मई (बारामूला) को होंगे. मतगणना 4 जून को होगी.

ये भी पढ़ें-नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे : उमर अब्दुल्ला - Lok Sabha Elections

ABOUT THE AUTHOR

...view details