रायपुर: लोकसभा चुनाव आचार संहिता लगते ही आयकर विभाग की टीम फिर से एक बार सक्रिय हो गई है. आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और रायपुर में गुरुवार की सुबह छापा मारा. दोनों शहरों में जमीन कारोबारी और फाइनेंस से जुड़े कारोबारियों के अलग-अलग ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है.
रायपुर में चंदू दाऊ के घर पड़ा छापा: रायपुर के रियल एस्टेट कारोबारी चंदू दाऊ के ठिकानों पर आईटी ने छापा मारा है. पिछली सरकार में चंदू दाऊ की पावरफुल लोगों से अच्छी पैठ रही है. चर्चा यह भी है कि सत्ता के करीब रहे कुछ पूर्व नौकरशाह और कारोबारी के निवेश संबंधी कड़ी जुड़े होने की वजह से आयकर विभाग की टीम उनके ठिकानों पर पहुंची है. रायपुर में वीआईपी रोड अमलीडीह, देवेंद्र नगर और कटोरा तालाब इलाके में आईटी की टीम कार्रवाई कर रही है. फाइनेंस ब्रोकर प्रकाश लूनिया के ठिकानों पर भी आईटी टीम के पहुंचने की सूचना है. सुंदर कंस्ट्रक्शन के कई ठिकानों पर आईटी ने रेट मारी है.