कोलकाता: इंडिया ब्लॉक में शामिल तृणमूल कांग्रेस (TMC) और समाजवादी पार्टी के प्रमुखों ने एकता प्रदर्शित करते हुए एक स्वर में कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत एनडीए सरकार ज्यादा समय तक नहीं चलेगी.
कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके में एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए ममता ने कहा, "केंद्र की यह सरकार स्थिर नहीं है. यह किसी भी दिन गिर जाएगी. दिल्ली की इस सरकार को जांच एजेंसियों और चुनाव आयोग से मदद मिल रही है, जो एक पार्टी के इशारे पर काम करते हैं, लेकिन, यह लंबे समय तक नहीं चलने वाला है.
तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री अपनी पार्टी की खास शहीद दिवस रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ पार्टियों ने या तो मजबूरी में या लालच में बीजेपी से हाथ मिलाया है, लेकिन उन्हें जल्द ही इस समझौते की कीमत भी समझ में आ जाएगी. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस कभी भी बीजेपी के साथ कोई समझौता नहीं करेगी.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस बीच विशेष अतिथि के रूप में तृणमूल की रैली में मौजूद अखिलेश ने अपने संबोधन में कहा, "सांप्रदायिक ताकतें आज साजिश कर रही हैं. दिल्ली में जो लोग सत्ता में हैं, वे लोगों को बांटकर अपना शासन करना चाहते हैं. वे विभाजनकारी राजनीति करते हैं. बंगाल में आपने एकजुट होकर लड़ाई लड़ी और बीजेपी को हराया. हमने भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराया. दिल्ली में जो सरकार है, वह चंद दिनों की सरकार है. यह सरकार नहीं चल सकती, यह सरकार गिर जाएगी. जब देश के लोग जागेंगे, तो ये सभी विभाजनकारी और सांप्रदायिक ताकतें परास्त हो जाएंगी."