दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रामोजी फाउंडेशन ने ISB को दान किए 30 करोड़ रुपये, ऑडिटोरियम के निर्माण में मिलेगी मदद

रामोजी फाउंडेशन ने ISB को 30 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी. इसका इस्तेमाल अत्याधुनिक ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए किया जाएगा.

एमओयू एक्सचेंज समारोह में रामोजी फाउंडेशन के ट्रस्टी चेरुकुरी किरण (बाएं से दूसरे) और आईएसबी कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष हरीश मनवानी (बीच में), साथ में (बाएं से दाएं) एमसीएफपीएल की एमडी शैलजा किरण, आईएसबी के डीन प्रोफेसर मदन पिल्लुटला और आईएसबी के वरिष्ठ निदेशक (एडवांसमेंट) डीएनवी कुमार गुरु.
एमओयू एक्सचेंज समारोह में रामोजी फाउंडेशन के ट्रस्टी चेरुकुरी किरण (बाएं से दूसरे) और आईएसबी कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष हरीश मनवानी (बीच में), साथ में (बाएं से दाएं) एमसीएफपीएल की एमडी शैलजा किरण, आईएसबी के डीन प्रोफेसर मदन पिल्लुटला और आईएसबी के वरिष्ठ निदेशक (एडवांसमेंट) डीएनवी कुमार गुरु. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 9 hours ago

Updated : 9 hours ago

हैदराबाद: रामोजी फाउंडेशन ने इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (ISB) के हैदराबाद कैंपस में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 30 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है. आईएसबी ने गुरुवार को रामोजी फाउंडेशन द्वारा 30 करोड़ रुपये के प्रमुख सीएसआर गिफ्ट की घोषणा की.

इस धनराशि का इस्तेमाल एक अत्याधुनिक 430-सीटर ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए किया जाएगा. ऑडिटोरियम का काम पूरा होने पर इस फैसिलिटी से स्कूल में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों, रिसर्च सेमिनार, प्रतिष्ठित लेक्चर्स और अन्य प्रमुख शैक्षणिक कार्यक्रमों की मेजबानी करने की क्षमता में इजाफा होगा.

एमओयू एक्सचेंज समारोह में रामोजी फाउंडेशन के ट्रस्टी चेरुकुरी किरण (बाएं से दूसरे) और आईएसबी कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष हरीश मनवानी (बीच में), साथ में (बाएं से दाएं) एमसीएफपीएल की एमडी शैलजा किरण, आईएसबी के डीन प्रोफेसर मदन पिल्लुटला और आईएसबी के वरिष्ठ निदेशक (एडवांसमेंट) डीएनवी कुमार गुरु. (ETV Bharat)

इस गिफ्ट को लेकर आईएसबी बोर्ड के अध्यक्ष हरीश मनवानी ने कहा, "हमारे दानदाताओं की उदारता ने आईएसबी को शिक्षा और रिसर्च के लिए विश्व स्तरीय संस्थान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हम रामोजी फाउंडेशन के इस योगदान के लिए आभारी हैं, जो आईएसबी को इस प्रयास में सक्षम करने वाले टॉप-लेवल बुनियादी ढांचे को बनाए रखने में एक लंबा रास्ता तय करेगा."

आईएसबी के विकास में दान और परोपकार की भूमिका को स्वीकार करते हुए डीन मदन पिल्लुटला ने कहा, "आईएसबी का इतिहास परोपकारी समर्थन से भरा पड़ा है और इसने स्कूल को आगे बढ़ने में मदद की है. रामोजी फाउंडेशन द्वारा दिया गया दान स्कूल के विकास में महत्वपूर्ण रूप से सहायक होगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हम विश्व स्तरीय शिक्षण अनुभव प्रदान करते रहें."

स्कूल के हैदराबाद कैंपस में आयोजित एमओयू एक्सचेंज समारोह में आईएसबी के बोर्ड सदस्यों और वरिष्ठ नेतृत्व के साथ रामोजी परिवार के सदस्य. (ETV Bharat)

इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त बिजनेस स्कूल है, जो हैदराबाद और मोहाली स्थित कैंपस में इनोवेटिव मैनेजमेंट एजुकेशन प्रदान करता है. टॉप ग्लोबल बिजनेस स्कूलों में शुमार आईएसबी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (PGP), एग्जिक्यूटिव एजुकेशन और डॉक्टरेट प्रोग्राम जैसे कार्यक्रम ऑफर करता है. अपने वर्ल्ड क्लास फैकल्टी और लीडरशिप के माध्यम से आईएसबी ऐसे लीडर्स को तैयार करने के लिए समर्पित है, जो ग्लोबल बिजनेस में महत्वपूर्ण योगदान दें.

क्या है रामोजी फाउंडेशन?
रामोजी फाउंडेशन एक रजिस्टर ट्रस्ट है, जिसे रामोजी ग्रुप द्वारा प्रोमोट किया जाता है. 2012 में स्थापित फाउंडेशन, शिक्षा, कौशल विकास, अनाथालयों, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य सेवा और स्पोर्ट्स ट्रेनिंग और डेवलपमेंट के क्षेत्रों में ग्रुप की ओर से परोपकारी गतिविधियों और सीएसआर पहलों को सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रहा है. फाउंडेशन ने एलवी प्रसाद आई इंस्टीट्यूट, जीनोम फाउंडेशन, अक्षयपात्र, बसवतारकम कैंसर फाउंडेशन आदि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

यह भी पढ़ें- रामोजी राव जयंती: दूरदर्शी शख्सियत, जिन्होंने सभी के भविष्य को संवारा

Last Updated : 9 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details