दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IRCTC ऐप यूज करने वाले सावधान! दिवाली पर न निकल जाए 'दिवाला', एक चूक से खाली हो जाएगा अकाउंट - IRCTC APP

अगर आप भी ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए IRCTC ऐप यूज करते हैं तो अब आपको सतर्क रहने की जरूरत है.

IRCTC ऐप यूज करने वाले सावधान
IRCTC ऐप यूज करने वाले सावधान (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 20, 2024, 2:07 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे का नेटवर्क बहुत बड़ा है. हर दिन लाखों भारतीय ट्रेन में सफर करते हैं. इसके लिए यात्री अलग-अलग ऐप या प्लेटफॉर्म से टिकट खरीदते हैं. बता दें कि ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए लोग सबसे ज्यादा IRCTC की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं.

ऐसे में अगर आप भी ट्रेन का टिकट बुक करने के लिए IRCTC ऐप यूज करते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि इस समय मार्केट में IRCTC की कई फेक एप्लीकेशन मौजूद हैं, जो देखने में बिल्कुल रियल लगती हैं. यही वजह है कि अक्सर टिकट बुक करने वाली यात्री धोखा खा जाते हैं और उन्हें वित्तीय नुकसान पहुंच जाता है.

अगर आप भी दिवाली के मौके पर घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं और IRCTC की ऐप से टिकट बुक कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप इसकी फेक ऐप से होने वाले किसी भी तरह के वित्तीय नुकसान से खुद को कैसे महफूज रख सकते हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर होते हैं फेक लिंक
अगर आप फेसबुक, एक्स या फिर इंस्टाग्राम का यूजर्स हैं तो इन प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले IRCTC ऐप संबंधित लिंक पर क्लिक न करें. इन्हीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फेक ऐप के लिंक आते हैं. साथ ही लोग इन्हें असली समझ क्लिक भी कर देते हैं.इन लिंक के साथ स्कैमर्स लोगों को फंसाने के लिए शानदार ऑफर भी पेश करते हैं. इसके चलते अक्सर लोग उनके झांसे में आ जाते हैं और डिस्काउंट के लालट में अपना पैसा गंवा देते हैं.

IRCTC के नाम भेजे जाते हैं QR कोड
इसी तरह कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर IRCTC के नाम पर सोशल QR कोड भी शेयर किए जाते हैं. ऐसे में गलती से भी इन पर स्कैन न करें. इनमें अक्सर लोगों को फंसाने के लिए फेक एड्स दिए जाते हैं, जिनमें बड़े डिस्काउंट या अन्य ऑफर्स का दावा किया जाता है.

अगर कोई शख्स गलती से भी इन QR कोड को स्कैन कर ले तो उसका अकाउंट खाली हो सकता है, क्योंकि स्कैन के जरिए हैकर्स आपकी अहम जानकारियां हासिल कर लेता है और फिर पैसे ठगने लगता है.

फेक ऐप से कैसे करें बचाव?
IRCTC फेक ऐप से बचने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किसी भी ऐप पर भरोसा न करें. असली एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें. वहीं, आप अपने किसी भी डाउट्स को क्लियर करने के लिए irctc.co.in वेबसाइट पर दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल कर सकते हैं.

गौरतलब है कि IRCTC एक सरकारी ऐप है. ऐसे में कोई भी सरकारी ऐप का लिंक वॉट्सऐप या मैसेज के जरिए आपको मिलता है, तो समझ लीजिए कि कोई आपके साथ फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा है.

इसके अलावा ऐप का इस्तेमाल करने से पहले उसके URL पर जरूर ध्यान दें और एक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐप की डिटेल्स को क्रॉस चेक कर लें.

यह भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details