दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पकड़े गए 40 दुर्लभ जीव जन्तु, ट्राली बैग में था छिपाया - RARE ANIMALS FOUND

कर्नाटक के बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया गया.

40 Rare Animals found  Bengaluru Airport Karnataka
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 40 दुर्लभ जानवर जब्त किए गए (ETV Bharat Karnataka Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 16, 2024, 2:23 PM IST

बेंगलुरु: सीमा शुल्क अधिकारियों को बड़ी कामयाबी मिली है. अधिकारियों ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में दो तस्कर पकड़े गए हैं. तस्करों के पास से 40 दुर्लभ और लुप्तप्राय जानवरों को बरामद किए गये हैं. तस्करों से पूछताछ की जा रही है.

देवनहल्ली के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों द्वारा 40 दुर्लभ और लुप्तप्राय जानवरों को बचाया गया. बेंगलुरु कस्टम अधिकारियों ने विदेश से बेंगलुरु में वन्यजीवों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. बेंगलुरु कस्टम अधिकारियों ने ट्रॉली बैग में छिपाकर तस्करी के प्रयास के दो मामलों में 40 जंगली जानवरों को सुरक्षित बचा लिया.

दुर्लभ जीव (ETV Bharat Karnataka Desk)

आरोपी 12 नवंबर को कुआलालंपुर से देवनहल्ली केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. तस्करी के बारे में खुफिया जानकारी प्राप्त करने वाले बेंगलुरु सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक अभियान चलाया. दो यात्रियों से पूछताछ की और उनके ट्रॉली बैग की जांच की. तलाशी के दौरान दुर्लभ जानवरों से भरे बैग मिले.

दुर्लभ चमगादड़ (ETV Bharat Karnataka Desk)

ट्रॉली बैग में कुल 40 दुर्लभ जानवरों की तस्करी करने की कोशिश की गई. एक बैग में 24 जानवर थे जिनमें अल्दाबरा विशाल कछुए, लाल पैर वाले कछुए, छिपकलियां, शिंगलबैक स्किंक, गैंडा इगुआना, एल्बिनो चमगादड़ और दूसरे बैग में 16 अन्य जानवर हैं.

इनमें ल्यूटिनो इगुआना, गिब्बन, बेबी अमेरिकन एलीगेटर, बेबी लेपर्ड कछुए, लाल पैर वाले कछुए शामिल हैं. सभी जानवर जीवित हैं. अधिकारियों ने बताया कि दोनों यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया. उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें-CID के ​​700 से अधिक आर्थिक अपराध मामलों की जांच के लिए वित्तीय एक्सपर्ट करेगी नियुक्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details