श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में संभावित विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी अपने प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष विकार रसूल के पद पर बने रहने को लेकर अपने कार्यकर्ताओं में अंदरूनी कलह से जूझ रही है. विकार को दर्जनों पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बगावत का सामना करना पड़ रहा है और उन्होंने उनके स्थान पर किसी और को लाने के लिए पार्टी अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखा है.
ईटीवी भारत ने सबसे पहले कांग्रेस में विकार के खिलाफ विद्रोह की खबर दी थी, जो कि लोकसभा चुनाव में जम्मू और उधमपुर में भाजपा से लगातार तीसरी हार के बाद हुआ है. करीब एक दर्जन महासचिवों और तीन उपाध्यक्षों ने विकार को बदलने के लिए खड़गे को पत्र लिखा है. हालांकि विकार रसूल ने अपने खिलाफ विद्रोह की बात से इनकार किया है.