हैदराबाद : किंग कोबरा का नाम आते ही हर व्यक्ति को डर का अहसास होता है. वहीं उसके सामने आने पर जानवर भी किनारे हो जाते हैं. लेकिन किंग कोबरा जैसे सांपों के लिए यमराज है ये बकरी, जो देखते ही उसका खेल खत्म कर देती है.
सांप के जहर का नहीं पड़ता असर
सांपों में विशेषकर किंग कोबरा एक ऐसा जीव है, जिससे हर जानवर दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं क्योंकि इसके पास खतरनाक जहर होता है. लेकिन एक जीव ऐसा भी है जो इस जहरीले किंग कोबरा को कच्चा ही चबा जाता है. इतना ही नहीं इस पर जहर का कोई असर पड़ता है.
उत्तरी भारत समेत कई जगह मिलती है
हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के राष्ट्रीय जानवर मार्खोर के बारे में, जो सांप की एक नंबर की दुश्मन है. हालांकि ये बकरी पाकिस्तान के अलावा उत्तरी भारत,अफगानिस्तान से लेकर तुर्किस्तान तक पाई जाती है.
ऊंचाई वाले पहाड़ों में रहती है
मार्खोर बकरी 2000 से 11800 फीट की ऊंचाई तक के पहाड़ों में रहती है. इसकी खासियत इसकी सींगें होती हैं. जिनकी मदद से यह सांप को घायल कर देती है और फिर उसे बेहिचक कच्चा चबा जाती है.