उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हल्द्वानी हिंसा: पेट और पैर के आर पार निकल गई गोली, घरों में तड़पते रहे घायल, करते रहे घरेलू इलाज - हल्द्वानी हिंसा

Injured in Haldwani violence हल्द्वानी बनभूलपुरा में कई लोग घायल हो गए. लेकिन हालात को काबू करने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के कारण घायल अपना ठीक से इलाज तक नहीं करा पाए. जब हालात सामान्य हो गए और क्षेत्र से कर्फ्यू हटा दिया गया तो घायल इलाज कराने के लिए हॉस्पिटल पहुंचे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 21, 2024, 10:10 AM IST

Updated : Feb 21, 2024, 11:50 AM IST

हल्द्वानी हिंसा के घायलों ने दर्द किया बयां

हल्द्वानी (उत्तराखंड): बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिक के बगीचे में सरकारी भूमि पर बने अवैध नमाज स्थल और मदरसा हटाने के दौरान हुई हिंसा कई परिवारों को जीवन भर का दर्द दे गया. कई परिवार ऐसे हैं जिनके सदस्य इस घटना में गोली लगने से घायल हुए और कर्फ्यू लगने के चलते घायल घरों में ही कैद रहे. यही नहीं घायल घरों में ही घरेलू इलाज करते रहे.बनभूलपुरा क्षेत्र से अब कर्फ्यू पूरी तरह से हट चुका है. ऐसे में हिंसा में घायल अब सामने आ रहे हैं और अपने दर्द को बयां कर रहे हैं.

रईस अली के पेट के आर पार हो गई गोली

फैजान के पैर में लगी गोली:गफूर बस्ती निवासी 20 वर्षीय घायल फैजान 8 फरवरी को हुई हिंसा में गोली लगने से घायल हो गया. फैजान के मुताबिक दुकान बंद करके वह घर आ रहा था, इस दौरान उपद्रव और गोलीबारी हो रही थी, जहां एक गोली उसके पैर में लगते हुए आर पार हो गई. घटना की दहशत से फैजान भाग कर घर पहुंचा, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही क्षेत्र में कर्फ्यू लग गया. जिसके बाद वो घायल अवस्था में घर में कैद हो गया. फैजान और परिजनों के मुताबिक गोली लगने से काफी खून बह रहा था, इस दौरान परिवार वाले घर में ही घरेलू इलाज करते रहे. वहीं अब कर्फ्यू हटने के बाद फैजान अपना इलाज अस्पताल में करा रहा है.

हिंसा में फैजान के पैर में लगी गोली

पेट में गोली लगने से तड़पता रहा रईस:गफूर बस्ती के रहने वाला रईस अली की किस्मत इतनी अच्छी थी कि हिंसक बवाल के दौरान एक गोली उनके हाथ को छूती हुई पेट में आर पार हो गई. लेकिन उनकी जिंदगी बच गई. रईस अली के मुताबिक वह हिंसा वाले दिन अपना ई रिक्शा चला कर घर लौट रहा था. इस दौरान फायरिंग में एक गोली उसके पेट को आर पार हो गई. घायल अवस्था में भागते हुए वो घर पहुंचा, लेकिन हालात इतने खराब थे कि घर से निकलना मुश्किल हो गया. शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया. लेकिन गोली लगने से वह तड़पता रहा और घर में ही परिवार वाले घरेलू इलाज करते रहे.

रईस अली ने घर पर किया इलाज:कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद वह अस्पताल पहुंचा और डॉक्टर को दिखाया और एक्सरे करवाया तो पता चला की गोली पेट से आर पार निकल गई. रईस अली के मुताबिक वह ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का आजीविका चलता है. घायल होने के बाद से वह घर में बैठा हुआ है. परिवार में चार बेटियां और एक छोटा बेटा है, जबकि पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है. रईस अली का कहना है कि उसकी किस्मत अच्छी थी कि उसकी जान बच गई. घायलों के मुताबिक कई ऐसे घायल हैं जो खुद अपना इलाज अलग-अलग अस्पतालों में करवा रहे हैं. कहा कि किसकी गोली से उनको गोली लगी है, उनको पता नहीं चल सका.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी हिंसा: मलिक का बगीचा घटनास्थल पर पहुंचा ईटीवी भारत, जानिए ताजा हालात

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी हिंसा: बनभूलपुरा क्षेत्र से हटाया गया कर्फ्यू, सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार और टिप्पणी करने पर होगी सख्त कार्रवाई

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी हिंसा मामले में दो वांटेड समेत 10 'बमबाज' गिरफ्तार, पुलिस से लूटी कारतूस भी बरामद

Last Updated : Feb 21, 2024, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details