लखनऊ: दम्मम स्थित किंग फहद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आने वाली इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट में बम होने की सूचना पर विमान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया. विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग करायी गयी. फिर विमान से सभी यात्रियों को उतार कर जांच की गयी.
लखनऊ एयरपोर्ट पर आने वाले जाने वाली कई फ्लाइट्स मंगलवार को अपने तय समय से विलंबित रहीं. वहीं कुछ फ्लाइट कैंसिंल कर दी गयीं. दम्मम के किंग फहद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से से चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान (6ई-98) ने दम्मम एयरपोर्ट से 11.38 बजे उड़ान भरी थी. शाम को 5.40 बजे लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचने वाली इस फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली.
इसके चलते जयपुर एयरपोर्ट के एटीसी से अनुमति लेने के बाद विमान की जयपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैडिंग कराई गई. एयरपोर्ट सूत्रों का कहना है कि जांच के बाद विमान को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया.
कई विमान विलंबित:सुबह लखनऊ से दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 7.10 के बजाय 8.55 पर, लखनऊ से हैदराबाद जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 9.45 के बजाय 10.31 पर, लखनऊ से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट 14 की बजाय 14.48, इंडिगो की गोवा जाने वाली फ्लाइट 14.35 की बजाय 15.36, इंडिगो की चेन्नई जाने वाला विमान 17.50 के बजाय 18.41 पर, लखनऊ से शारजाह जाने वाला इंडिगो का विमान 20.05 के बजाय 22.00 बजे रवाना हुई.