गुवाहाटी: पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बावजूद देश अभी भी नशे और नशीले पदार्थों की चपेट में है. नशीले पदार्थों का सेवन और बिक्री के घटनाओं में शामिल लोगों को पहले ही कड़ी सजा दी जा चुकी है, फिर भी प्रशासन ड्रग तस्करी को रोकने में नाकाम दिखाई दे रहा है. आए दिन ड्रग्स तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं.
ऐसी ही एक घटना अब गुवाहाटी एलजीबीआई एयरपोर्ट से सामने आई है, जहां कड़ी सुरक्षा के बावजूद ड्रग तस्करी का खेल चल रहा था. जानकारी के मुताबिक 14 मई की रात करीब 8 बजकर 45 मिनट पर यहां व्यस्त हवाई अड्डे से एक विदेशी नागरिक को कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था.
सिक्योरिटी को चकमा देने के लिए निकाला नया तरीका
गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान जकार्ता के रेइनहार्ड सिराइट के रूप में की गई है. सिराइट को सीमा शुल्क विभाग ने बोरझार हवाई अड्डे से प्रतिबंधित पदार्थ के साथ हिरासत में लिया था.जिस तरह से इंडोनेशियाई नागरिक अपने साथ ड्रग्स ले जा रहा था, वो जानकार आप हैरान रह जाएंगे. उसने सिक्योरिटी को चकमा देने के लिए एक दम नया तरीका अपनाया. दरअसल वह ड्ग्स को अपने पेट में रख कर ला रहा था.