नई दिल्ली : भारत के सबसे पहले सिविलियन अंतरिक्ष पर्यटक गोपीचंद थोटाकुरा लौट चुके हैं. वह उन छह लोगों में शामिल थे, जिन्होंने स्पेस टूरिस्ट के तौर पर भाग लिया. मिशन जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन की थी.
आपको बता दें कि आमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की स्पेस फोटोग्राफर ब्लू ओरिजिन कंपनी ने इस मिशन का खुलासा अप्रैल में किया था. कंपनी ने उन छह लोगों के नामों की घोषणा की थी, जो इस मिशन में जाने वाले थे. इन छह में से एक गोपीचंद का भी नाम शामिल था.
भारत के पहले अंतरिक्ष पर्यटक के रूप में रिकॉर्ड बनाने वाले थोटाकुरा गोपीचंद एक बेहतरीन पायलट रह चुके हैं. इस मिशन में भाग लेने से पहले उनके पास हजारों घंटों तक विदेशी जेट उड़ाने का अनुभव रहा है. वह कई मेडिकल उड़ानों में भी हिस्सा ले चुके हैं. उनके पास बैलून पायलट, हॉट एयर बैलून, सी-प्लेन उड़ाने का भी अनुभव है. वह किलिमंजारो माउंटेन पर इंडियन प्लेग लहरा चुके हैं. वह एक बेहतरीन पर्वतारोही भी हैं.