दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत के सबसे पहले सिविलियन स्पेस टूरिस्ट गोपीचंद थोटाकुरा सुरक्षित लौटे - first Indian civilian space tourist

भारत के सबसे पहले सिविलियन स्पेस टूरिस्ट गोपीचंद थोटाकुरा सुरक्षित लौट चुके हैं. उन्होंने जेफ बेजोस की अंतरिक्ष कंपनी ब्लू ओरिजिन के न्यू शेफर्ड-25 मिशन में हिस्सा लिया था. वह चालक दल के हिस्से के रूप में शामिल हुए थे.

Space tourist Gopichand returns
स्पेस टूरिस्ट गोपीचंद थोटाकुरा सुरक्षित (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2024, 10:18 AM IST

Updated : Aug 26, 2024, 10:35 AM IST

नई दिल्ली : भारत के सबसे पहले सिविलियन अंतरिक्ष पर्यटक गोपीचंद थोटाकुरा लौट चुके हैं. वह उन छह लोगों में शामिल थे, जिन्होंने स्पेस टूरिस्ट के तौर पर भाग लिया. मिशन जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन की थी.

आपको बता दें कि आमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस की स्पेस फोटोग्राफर ब्लू ओरिजिन कंपनी ने इस मिशन का खुलासा अप्रैल में किया था. कंपनी ने उन छह लोगों के नामों की घोषणा की थी, जो इस मिशन में जाने वाले थे. इन छह में से एक गोपीचंद का भी नाम शामिल था.

भारत के पहले अंतरिक्ष पर्यटक के रूप में रिकॉर्ड बनाने वाले थोटाकुरा गोपीचंद एक बेहतरीन पायलट रह चुके हैं. इस मिशन में भाग लेने से पहले उनके पास हजारों घंटों तक विदेशी जेट उड़ाने का अनुभव रहा है. वह कई मेडिकल उड़ानों में भी हिस्सा ले चुके हैं. उनके पास बैलून पायलट, हॉट एयर बैलून, सी-प्लेन उड़ाने का भी अनुभव है. वह किलिमंजारो माउंटेन पर इंडियन प्लेग लहरा चुके हैं. वह एक बेहतरीन पर्वतारोही भी हैं.

वह मूल रूप से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले हैं. उन्होंने हैदराबाद और दिल्ली से शिक्षा प्राप्त की है. बाद में उन्होंने अमेरिका के एम्ब्री रिडल एयरोनॉटिकल यूनिवर्सिटी से भी डिग्री हासिल की.

इस मिशन में एड ड्वाइट भी शामिल थे. वह 1961 में पहली बार ग्लोबल स्पेस पैसेंजर प्रतियोगी बने थे. उन्होंने एयरोस्पेस ट्रेनिंग पायलट स्कूल में ट्रेनिंग ली थी. ऐसा कहा जाता है कि उस समय के अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी ने खुद उनका चयन किया था. हालांकि, वह उस समय स्पेस नहीं जा सके.

ये भी पढे़ं: गोपी थोटाकुरा ने रचा इतिहास, पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बनने की सुनाई कहानी

Last Updated : Aug 26, 2024, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details