नई दिल्ली: इंडियन रेलवे महाकुंभ मेला 2025 में पवित्र स्नान करने जाने वाले यात्रियों के लिए 'भारत गौरव ट्रेन' चलाएगा, जो सात दिनों में वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या के तीर्थ स्थलों को कवर करेगी.
दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ए श्रीधर ने बताया कि थीम आधारित यह टूरिस्ट सर्किट ट्रेन 15 से 21 फरवरी तक महाकुंभ पुण्य क्षेत्र यात्रा (Maha Kumbh Punya Kshetra Yatra) के लिए चलेगी, जो सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से शुरू होगी.
उन्होंने बताया कि यह ट्रेन प्रयागराज में प्रसिद्ध त्रिवेणी संगम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, काशी विशालाक्षी व अन्नपूर्णा देवी और अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी को कवर करेगी. तेलंगाना में सिकंदराबाद, काजीपेट, वरंगल, खम्मम और आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा, एलुरु, राजमुंद्री, समालकोट तुनी, दुव्वाडा, विशाखापट्टनम, विजयनगरम जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्री इस ट्रेन को पकड़ सकते हैं.
रेलवे के अनुसार, पूरी यात्रा 7 रात और 8 दिन की होगी, जिसमें रेल और सड़क परिवहन, आवास सुविधा और खाने-पीने की व्यवस्था (दोनों ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड) सहित सभी यात्रा सुविधाएं शामिल होंगी.
दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने बताया कि रेलवे को भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के लिए यात्रियों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जैन ने कहा कि भारत गौरव ट्रेनें देश में धार्मिक पर्यटन के विकास को बढ़ावा दे रही हैं.