नई दिल्ली:भारतीय रेलवे ने हाल ही में ट्रेनों के टिकट बुक करने के नियमों में बदलाव किया है. यह बदलाव 1 नवंबर यानी शुक्रवार से लागू हो गए हैं. इसके तहत यात्री अब किसी ट्रेन में 60 दिन पहले का रिजर्वेशन कर पाएंगे. अब तक यात्री 120 दिन पहले ही अपनी भविष्य की यात्रा के अनुसार टिकट बुक कर सकते थे.
इंडियन रेलवे का यह बदलाव 1 नवंबर 2024 से सभी ट्रेनों और श्रेणियों के टिकट रिजर्वेशन पर लागू हो गया. हालांकि, इस बदलाव का असर पहले से बुक किए गए ट्रेन टिकट पर नहीं होगा. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब रेलवे ने लोगों की यात्रा सुखद बनाने के लिए कोई कदम उठाया हो.
इससे पहले भी रेलवे ने यात्रियों के लिए इस तरह की कई सुविधाएं पेश की हैं, जिनमें फ्री खाना और टिकट कैंसिल होने पर रिफंड की सुविधा शामिल है. हालांकि, यात्रियों को इन सुविधाओं का लाभ तभी मिलता है, जब ट्रेन लेट हो जाए. यह सुविधा केवल शताब्दी, राजधानी और दुरंतो ट्रेनों में मिलती है.
बता दें भारत में हर रोज करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन कई बार लोगों को ट्रेन लेट होने पर असुविधा होती है .ऐसे में रेलवे ने ट्रेन के लेट होने पर भी भारतीय रेलवे यात्रियों को कई सुविधाएं देने के लिए कई बदलाव किए हैं. तो चलिए अब आपको बताते हैं कि ट्रेन लेट होने पर रेलवा यात्रियों को क्या-क्या सुविधाएं देता है.