दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेशी अखबार का दावा- पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मार रही मोदी सरकार - Modi govt behind terrorists in Pak - MODI GOVT BEHIND TERRORISTS IN PAK

भारत ने 2020 से लेकर अब तक पाकिस्तान में 20 आतंकियों को उतारा मौत के घाट उतार चुकी है. रिपोर्ट में कहा गया कि भारत उन लोगों को निशाना बना रहा है, जिन्हें वह अपना दुशमन मानता है.

MODI GOVT BEHIND TERRORISTS IN PAK
पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारने के पीछे मोदी सरकार

By IANS

Published : Apr 5, 2024, 7:37 AM IST

Updated : Apr 5, 2024, 8:12 AM IST

नई दिल्ली:प्रसिद्ध वैश्विक समाचारपत्र 'द गार्जियन' ने गुरुवार को एक रिपोर्ट में दावा किया कि भारत सरकार ने विदेशी धरती पर रहने वाले वांछित आतंकवादियों को खत्म करने की दिल्ली की बड़ी रणनीति के तहत पाकिस्तान में 'व्यक्तियों' की हत्या करवाई. रिपोर्ट में 'भारत और पाकिस्तान के कुछ खुफिया कर्मियों' के हवाले से यह दावा किया गया है.

लंदन से प्रकाशित अखबार का दावा है कि उसके पास कुछ दस्तावेज हैं जो 'इस बात पर प्रकाश डालते हैं कि कैसे भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी ने कथित तौर पर विदेशों में व्यक्तियों को खत्म करने के लिए ऑपरेशन चलाए'. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने '2019 के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए साहसी दृष्टिकोण अपनाते हुए' ये ऑपरेशन किए. यह रिपोर्ट इन आरोपों के बीच आई है कि भारत उन लोगों को निशाना बना रहा है, जिन्हें वह अपना शत्रु मानता है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ताजा दावे 2020 के बाद से लगभग 20 हत्याओं से संबंधित हैं, जिन्हें पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने अंजाम दिया है. 'द गार्जियन' की रिपोर्ट में कहा गया है, 'हालांकि भारत अनौपचारिक रूप से मौतों से जोड़ा गया है. यह पहली बार है कि भारतीय खुफिया कर्मियों ने पाकिस्तान में कथित अभियानों पर चर्चा की है और दस्तावेज में इन हत्याओं में रॉ की प्रत्यक्ष संलिप्तता का आरोप लगाया गया है.'

साल 2023 में जब पाकिस्तान की धरती पर मुहम्मद रियाज और शाहिद लतीफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई, तो इस्लामाबाद ने इन हत्याओं के पीछे भारत की ख़ुफिया एजेंसी का हाथ होने का आरोप लगाया था. उस समय नई दिल्ली ने तुरंत आरोपों को खारिज कर दिया था और इसे 'दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी प्रचार' करार दिया था. लंदन के अखबार ने पाकिस्तानी जांचकर्ताओं द्वारा साझा किए गए ब्‍योरे का हवाला देते हुए कहा कि 'ये मौतें भारतीय खुफिया स्लीपर सेल द्वारा कराई गईं, जो ज्यादातर संयुक्त अरब अमीरात से संचालित होती थीं.'

'2023 में हत्याओं में वृद्धि का श्रेय इन स्लीपर सेल की बढ़ी हुई गतिविधि को दिया गया, जिन पर हत्याओं को अंजाम देने के लिए स्थानीय अपराधियों या गरीब पाकिस्तानियों को लाखों रुपये देने का आरोप है.' रिपोर्ट के मुताबिक, 'भारतीय एजेंटों ने कथित तौर पर गोलीबारी को अंजाम देने के लिए जिहादियों की भर्ती भी की थी.' इसी तरह, रिपोर्ट में दो भारतीय खुफिया अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि जासूसी एजेंसी की कार्रवाई 2019 में पुलवामा हमले से शुरू हुई थी, जिसे पाकिस्तान स्थित आतंकी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था.

रिपोर्ट यह भी कहती है कि 'पुलवामा हादसे के बाद देश के बाहर के तत्वों को हमला करने या कोई गड़बड़ी पैदा करने से पहले निशाना बनाने के लिए दृष्टिकोण बदला गया'. रिपोर्ट में एक भारतीय ख़ुफिया ऑपरेटर के हवाले से कहा गया है, 'हम हमलों को रोक नहीं सके, क्योंकि उनके सुरक्षित ठिकाने पाकिस्तान में थे, इसलिए हमें स्रोत तक पहुंचना पड़ा.' द गार्जियन का यह भी कहना है कि उसके सवालों के जवाब में भारत के विदेश मंत्रालय ने सभी आरोपों का खंडन एक पूर्व बयान को दोहराते हुए किया यह 'झूठा और दुर्भावनापूर्ण भारत विरोधी प्रचार' था.

मंत्रालय ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर द्वारा पिछले खंडन पर जोर दिया कि अन्य देशों में चुनिंदा हत्याएं "भारत सरकार की नीति के अनुरूप नहीं थीं. रिपोर्ट के अनुसार, एक रॉ हैंडलर ने कथित तौर पर दोषी कश्मीरी आतंकवादी जहूर मिस्त्री के उपनाम जाहिद अखुंद के बारे में जानकारी के लिए भुगतान किया था, जो एयर इंडिया की उड़ान के अपहरण में शामिल था. रिपोर्ट में कहा गया है, 'मार्च 2022 में कराची में गोलीबारी को अंजाम देने के लिए अफगान नागरिकों को कथित तौर पर लाखों रुपये का भुगतान किया गया था. वे सीमा पार भाग गए लेकिन उनके आकाओं को बाद में पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया.'

जैश-ए-मोहम्मद कमांडर शाहिद लतीफ पाकिस्तान की धरती पर मारा गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तानी जांचकर्ताओं ने पाया कि उस व्यक्ति को लतीफ का पता लगाने के लिए एक गुप्त भारतीय एजेंट द्वारा कथित तौर पर 15 लाख पाकिस्तानी रुपये का भुगतान किया गया था और बाद में उसे और 15 लाख पाकिस्तानी रुपये के साथ संयुक्त अरब अमीरात में अपनी कैटरिंग कंपनी देने का वादा किया गया था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि युवक ने सियालकोट की एक मस्जिद में लतीफ की गोली मारकर हत्या कर दी, लेकिन उसके तुरंत बाद उसे उसके साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बशीर अहमद पीर और भारत की मोस्टवांटेड सूची में शामिल सलीम रहमानी की हत्या की योजना भी कथित तौर पर संयुक्त अरब अमीरात से बाहर रची गई थी। दुबई से लेन-देन की रसीदों से पता चलता है कि हत्यारों को लाखों रुपये का भुगतान किया गया था.

पढ़ें: अमेरिका पर पक्षपात का आरोप, केजरीवाल की गिरफ्तारी पर मुखर और पाकिस्तान में इमरान खान पर चुप्पी क्यों? - America Accused Of Being Biased

Last Updated : Apr 5, 2024, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details