रायपुर:छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय वन सेवा अधिकारी को बड़े पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. मानव-हाथी संघर्ष को रोकने के लिए ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित ट्रैकिंग और अलर्ट एप्लिकेशन का उपयोग करने के लिए 'इको वॉरियर अवॉर्ड 2024' मिला है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.
फरवरी 2023 से कर रहे ऐप का यूज:वन विभाग की तरफ से इसको लेकर जानकारी मुहैया कराई गई है. गरियाबंद जिले में उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व (यूएसटीआर) के उप निदेशक वरुण जैन इको वॉरियर पुरस्कार दिया गया है. बीते सप्ताह दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में "संरक्षण में प्रौद्योगिकी के सर्वोत्तम उपयोग" श्रेणी में पुरस्कार दिया गया है. वरुण जैन और यूएसटीआर की टीम ने एफएमआईएस (वन प्रबंधन सूचना प्रणाली) और वन्यजीव विंग के सहयोग से 'छत्तीसगढ़ हाथी ट्रैकिंग और अलर्ट' एप्लिकेशन विकसित किया. फरवरी 2023 से रिजर्व में इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं.
मैसेज भेजकर किया जाता है अलर्ट:मीडिया से बातचीत के दौरान वरुण जैन ने कहा कि, "यह ऐप 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को फोन कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप संदेशों के माध्यम से अलर्ट भेजकर एक प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के रूप में काम करता है. जब भी पैदल गश्त करने वाले ट्रैकर टस्कर की उपस्थिति का पता लगाते हैं. एआई सिस्टम हाथियों के झुंड के 10 किलोमीटर के दायरे में गांवों की पहचान करता है."