नई दिल्ली: भारत के महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार 24 सितंबर को कैलिफोर्निया के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में हुई बर्बरता की घटना की कड़ी निंदा की है. महावाणिज्य दूतावास ने स्थानीय अधिकारियों के समक्ष इस मामले को उठाया ताकि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके.
बता दें, बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर में गुरुवार को तोड़फोड़ की गई और उसे अपवित्र किया गया. इसके आलावा वहां हिंदू विरोधी संदेश लिखे गए जैसे कि हिंदुओं वापस जाओ. यह घटना न्यूयॉर्क स्थित मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के ठीक 10 दिन बाद हुई है. अमेरिका में हिंदू मंदिरों पर हमले की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटना कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटो में हुई है. अमेरिका में एक महीने के अंदर स्वामी नारायण मंदिर में तोड़फोड़ की यह दूसरी घटना हुई है.