हैदराबाद : भारतीय सेना ने अपने अधिकारियों के लिए प्रमोशन की व्यवस्था में बदलाव किया है. सेना अब थिएटर कमांड व्यवस्था लाने के साथ ही अब सभी लेफ्टिनेंट जनरलों की उनके प्रदर्शन के आधार ही मेरिट सूची तैयार की जाएगी. सेना की यह नई प्रणाली 31 मार्च 2025 से लागू होगी. इसका उद्देश्य मेरिट के आधार पर चयन को बढ़ावा देना भी है.
बता दें कि भारत ने चीन, पाकिस्तान और हिंद महासागर क्षेत्र के लिए तीन थिएटर कमांड्स के लिए ब्लूप्रिंट को अंतिम रूप दिया है.
नई नीति इन पदों पर लागू नहीं होगी
इंडियन आर्मी की यह नई नीति लेफ्टिनेंट जनरलों के लिए वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (ACR) फॉर्म के तहत लागू की जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार यह नई नीति सेना के 6 ऑपरेशनल कमांड्स, एक ट्रेनिंग कमांड के वाइस चीफ और कमांडर इन चीफ पर लागू नहीं होगी. गौरतलब है कि भारत की सेना में करीब 11 लाख जवान हैं. इसमें अफसरों की की जाए तो 90 से अधिक लेफ्टिनेंट जनरल, 300 मेजर जनरल और 1,200 ब्रिगेडियर हैं.