भारतीय वायु सेना का डोर्नियर विमान पुणे से दिल्ली लाया लीवर, पूर्व सैनिक की बचाई जान
Indian Air Force, भारतीय वायु सेना एक ऑपरेशन लॉन्च करते हुए डोर्नियर विमान से एक लीवर महाराष्ट्र के पुणे से दिल्ली पहुंचाया. यहां इस लीवर से एक पूर्व सैन्य कर्मी का लीवर प्रत्यारोपण किया और उसकी जान बचाई.
नई दिल्ली: दिल्ली में सेना के एक अस्पताल से चिकित्सकों के एक दल को यकृत लाने के लिए पुणे ले जाने के लिए बहुत कम समय में भारतीय वायु सेना के डोर्नियर विमान को तैनात किया गया, जिससे यहां एक पूर्व सैन्य कर्मी की जान बचायी गयी. समय पर पहुंचे लीवर से डॉक्टरों को पूर्व सैन्य कर्मी की जान बचाने में मदद मिली.
इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए भारतीय वायु सेना ने रविवार को विमान और साथ आए चिकित्सकों के एक दल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा कीं.
वायु सेना ने एक्स पर किए अपने एक पोस्ट में कहा कि '23 फरवरी 2024 की रात को पुणे से दिल्ली एक यकृत (लीवर) लाने के लिए आर्मी हॉस्पिटल (आरएंडआर) के चिकित्सकों के एक दल को लाने के लिए बहुत कम समय में भारतीय वायु सेना के एक डोर्नियर विमान को तैनात किया गया है.'
सेना ने पोस्ट में आगे लिखा कि 'इसके बाद की गयी प्रतिरोपण सर्जरी से एक पूर्व सैनिक की जान बचाने में मदद मिली. हर काम देश के नाम.' एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चिकित्सकों के एक दल को दिल्ली से पुणे ले जाया गया और वापस लाया गया. यकृत प्रतिरोपण दिल्ली में आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल) में हुआ.