राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

भारत ने जीता एशियाई लैक्रोज़ प्रतियोगिता का रजत पदक, बेटियों के प्रदर्शन की मंत्रियों ने की सराहना - Asian Lacrosse Championship - ASIAN LACROSSE CHAMPIONSHIP

उज़्बेकिस्तान के समरकंद में सीनियर महिला लैक्रोज प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सऊदी अरब ने भारत को 9-11 से हरा दिया है. ऐसे में भारतीय टीम ने यहां रजत पदक जीता है.

ASIAN LACROSSE CHAMPIONSHIP
भारत ने जीता एशियाई लैक्रोज़ प्रतियोगिता का रजत पदक, (Photo : Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 5, 2024, 8:19 AM IST

उदयपुर. उज़्बेकिस्तान के समरकंद में खेली गई सीनियर महिला लैक्रोज प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता है. गुरूवार को खेले गए संघर्षपूर्ण फाइनल में भारत को अनुभवी सऊदी अरब से 9-11 से हार का सामना करना पड़ा. इस रोमांचपूर्ण मुकाबले में भारत की ओर से झूला कुमारी गुर्जर व विशाखा मेघवाल ने तीन- तीन, कप्तान सुनीता मीणा ने दो और डाली गमेती ने एक गोल किया.

वहीं गोलकीपर दीपिका बामनिया का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा. टीम में अन्य खिलाड़ी हेमलता डांगी, मीरा दौजा, राधिका जेडे, कीर्ति कुरुवा, राशि गौड़, दिव्यांशी दवे, रिद्धिमा वाघेला, अलका सिंह थीं. टीम के साथ प्रशिक्षक नीरज बत्रा व शकील खान, मैनेजर डॉ गंगाधरया, सहायक मैनेजर सलीम खान, चीफ डे मिशन शहजाद खान, सौरभ वेताल हैं. भारत की कप्तान सुनीता मीणा प्रतियोगिता में 22 गोल कर सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रही. विजेताओं को एशिया पैसिफिक लैक्रोज फेडरेशन के चैयरमेन जापान के क्रिश जिन्नो ने सम्मानित किया.

इसे भी पढ़ें :'भविष्य में ओलंपिक में गोल्ड मेडल चाहती हूं, देश की बेटियां खेल में लें भाग' - अश्विनी बिश्नोई - Asian Wrestling Championship

भारतीय टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि पर लैक्रोज फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव तौसीफ अहमद लारी, राजस्थान के खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी, विधायक फूल सिंह मीणा, प्रताप भील, उदय लाल डांगी, उदयपुर संभागीय आयुक्त और चैयरमेन राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनिरल्स लिमिटेड, उदयपुर राजेंद्र कुमार भट्ट, जनजाति आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी आदि ने बधाइयां प्रेषित की. फाइनल में पहुंचने के साथ ही भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली एशिया पेसिफिक चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया जहां विश्व कप की टीमों का चयन होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details