दिल्ली

delhi

सीमा पार से आतंकवादियों द्वारा संचालित ट्विटर अकाउंट्स पर भारत में रोक - Terrorists Twitter Accounts Blocks

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 28, 2024, 4:10 PM IST

प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट और द पीपल्स एंटी-फासीस्ट फ्रंट द्वारा संचालित सोशल मीडिया अकाउंट्स को भारत में बंद कर दिया गया है. इन ट्विटर अकाउंट्स पर आतंकी गतिविधियों के बारे में प्रेस बयान और आतंकी हमलों के वीडियो जारी किए जा रहे थे.

Terrorists' accounts blocked
आतंकियों को अकाउंट ब्लॉक (फोटो - IANS Photo)

जम्मू: भारत सरकार ने सीमा पार से संचालित आतंकवादी समूहों के ट्विटर अकाउंट पर रोक लगा दी है. इस रोक के बाद अब कोई भी आतंकवादी समूह इन ट्विटर अकाउंट तक पहुंचने की कोशिश करता है तो यह 'खाता रोका गया' का संदेश प्रदर्शित करता है. जानकारी के अनुसार @TheKCFEED @KCPak4, @RRKashmir, @Silly12120 अकाउंट्स को कानूनी मांग के जवाब में भारत में रोक दिया गया है.

ये खाते आमतौर पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) और द पीपल्स एंटी-फासीस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) के प्रेस बयान सहित आतंकवादी हमलों की तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर रहे थे, ये आतंकवादी संगठन जम्मू और कश्मीर में सक्रिय रूप से उग्रवाद में शामिल हैं और भारत सरकार द्वारा आतंकवादी संगठन के रूप में नामित हैं.

आतंकवादी संगठन इन ट्विटर खातों का उपयोग जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के बारे में प्रेस बयान जारी करने के लिए कर रहे थे, यहां तक​कि यह भी देखा गया है कि सेना पुलिस पर आतंकवादी हमलों के बाद हमलों के वीडियो इन खातों पर अपलोड किए गए थे.

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने पहले भी भारत विरोधी गतिविधियों के लिए कई ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है. कश्मीर के खिलाफ आतंकवादी संगठनों के दुष्प्रचार और ऑनलाइन आतंकी गतिविधियों का महिमामंडन करने के कारण इन ट्विटर अकाउंट को भारत में देखने पर प्रतिबंध लगाया गया है. वर्ष 2023 में कश्मीर उग्रवाद और भारत विरोधी दुष्प्रचार को महिमामंडित करने के लिए कानूनी मांग पर पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में प्रतिबंधित कर दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details