कोझिकोड:आयकर विभाग ने शुक्रवार को केरल में पुरानी कारों के शोरूम 'रॉयलड्राइव' से जुड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की. इन ठिकानों से आयकर विभाग ने करोड़ों रुपए का कालाधन बरामद किया. आयकर विभाग के कोझिकोड डिवीजन के जांच विभाग ने मलप्पुरम निवासी मुजीब रहमान की कंपनी द्वारा 102 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का पता लगाया.
जानकारी के अनुसार कार शोरूम की तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, मलप्पुरम और कोझिकोड शाखाओं में दो दिनों तक छापेमारी की गई. निरीक्षण के दौरान सिनेमा और खेल जगत की राष्ट्रीय स्तर की हस्तियों के काले धन के लेन-देन का भी पता चला. बताया जा रहा है कि इस घटना में भारतीय क्रिकेटर और मलयाली कलाकारों समेत कई प्रमुख फिल्मी सितारे शामिल हैं.