रांचीः शनिवार को रांची के जगन्नाथपुर मंदिर मैदान में भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश की विस्तृत कार्यसमिति बैठक आयोजित की गयी. जिसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हुंकार भरी. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने हुंकार भरी. अमित शाह ने 10 में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए, झामुमो और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया.
पीएम मोदी ने झारखंड-बिहार से नक्सलवाद को खत्म किया- अमित शाह
प्रदेश में नक्सलवाद को लेकर अमित शाह ने कहा कि झारखंड हमेशा से नक्सलवाद से पीड़ित राज्य था लेकिन पीएम मोदी ने बिहार और झारखंड से नक्सलवाद को समाप्त किया है. इंडिया अलायंस वाले कहते हैं कि हमने विकास किया है. हेमंत सोरेन, केंद्र में 10 साल कांग्रेस ने शासन किया और 10 साल भाजपा ने, आप हिसाब लेकर आइए, मैं तो भाजपा का हिसाब लेकर आया हूं. पिछले 10 साल में कांग्रेस ने झारखंड के विकास के लिए 84 हजार करोड़ रुपया दिया जबकि पीएम नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के लिए 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपया दिया. झारखंड को भाजपा ने बनाया और विकास भी भाजपा ने ही किया.