झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

केंद्र में भाजपा के 10 साल के कार्यकाल का बखान, अमित शाह ने कहा- पीएम मोदी ने झारखंड को नक्सलवाद से मुक्त करवाया - Amit Shah - AMIT SHAH

Amit Shah on Naxalism. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रांची में जगन्नाथपुर मंदिर मैदान के मंच से झामुमो और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसी ने झारखंड का विकास किया है तो वो भाजपा ने किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ही झारखंड को नक्सलवाद से मुक्त करवाया.

In ten years PM Narendra Modi has eradicated Naxalism from Jharkhand Said Amit Shah in Ranchi
रांची में केंद्रीय गृहमंत्री का भाषण (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 20, 2024, 5:34 PM IST

रांचीः शनिवार को रांची के जगन्नाथपुर मंदिर मैदान में भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश की विस्तृत कार्यसमिति बैठक आयोजित की गयी. जिसमें केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने हुंकार भरी. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने हुंकार भरी. अमित शाह ने 10 में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए, झामुमो और कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया.

रांची में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का भाषण (ETV Bharat)

पीएम मोदी ने झारखंड-बिहार से नक्सलवाद को खत्म किया- अमित शाह

प्रदेश में नक्सलवाद को लेकर अमित शाह ने कहा कि झारखंड हमेशा से नक्सलवाद से पीड़ित राज्य था लेकिन पीएम मोदी ने बिहार और झारखंड से नक्सलवाद को समाप्त किया है. इंडिया अलायंस वाले कहते हैं कि हमने विकास किया है. हेमंत सोरेन, केंद्र में 10 साल कांग्रेस ने शासन किया और 10 साल भाजपा ने, आप हिसाब लेकर आइए, मैं तो भाजपा का हिसाब लेकर आया हूं. पिछले 10 साल में कांग्रेस ने झारखंड के विकास के लिए 84 हजार करोड़ रुपया दिया जबकि पीएम नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के लिए 3 लाख 84 हजार करोड़ रुपया दिया. झारखंड को भाजपा ने बनाया और विकास भी भाजपा ने ही किया.

आगे अमित शाह ने कहा कि मैं आपको भरोसा देने आया हूं, चाहे मोदी सरकार हो, रघुवर दास की सरकार हो या अर्जुन मंडा की सरकार हो, भाजपा सरकार ने कुछ ऐसा नहीं किया जिससे भाजपा कार्यकर्ता सिर झुकाना पड़े. भाजपा सरकार ने ऐसा शासन किया है, जिससे आप जनता के बीच शान से सिर उठा कर ​जा पाएं. पीएम नरेंद्र मोदी ने हमेशा से झारखंड को तवज्जो दिया है. कई अहम योजनाओं की शुरुआत झारखंड की धरती से की गयी है.

इसे भी पढ़ें- रांची में गरजे अमित शाहः कहा- लैंड जिहाद पर हेमंत ने आंखें की बंद, घुसपैठियों के कारण कम हो रही आदिवासियों की जनसंख्या - Amit Shah

इसे भी पढे़ं- रांची में विस्तृत कार्यसमिति की बैठक में हिमंत बिस्वा सरमा का हेमंत सोरेन सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप - Himata Sarma attacks Hemant Soren

इसे भी पढ़ें- रांची में अमित शाह ने झामुमो कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- हारने के बाद भी किसी में अहंकार आता है ये पहली बार देखा - Amit Shah in Ranchi

ABOUT THE AUTHOR

...view details