रायपुर गोलीकांड, बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या की, मां ने बताया- युवती को लेकर तनाव में रहता था - Brother killed brother in Raipur
Raipur Murder रायपुर धीरे धीरे क्राइम की राजधानी बनते जा रहा है. पारिवारिक विवाद में भाई, भाई की जान ले रहा है. रविवार को बड़े भाई ने गोली मारकर छोटे भाई की जान ले ली.
रायपुर: विधानसभा थाना अंतर्गत सफायर ग्रीन फेस 2 की घटना है. बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. भाई ने अपने भाई की हत्या करने के बाद इसकी सूचना मां को वीडियो कॉल करके बताया.
इस गन से की हत्या
भाई ने भाई को गोली मारी: विधानसभा थाना अंतर्गत सफायर ग्रीन फेस 2 में गोली चलने की सूचना पुलिस को रात 11:30 बजे मिली. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची तो पता चला कि आरोपी बड़े भाई पीयूष झा ने अपने छोटे भाई पराग झा को पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी है. दोनों भाई ड्रोन रिपेयर का काम करते हैं. इस बात का भी खुलासा हुआ कि दोनों के बीच आए दिन मारपीट और विवाद होते रहता था. आरोपी भाई नशे का आदी भी है.
आरोपी बड़ा भाई अपने छोटे भाई की हत्या करने के बाद फरार हो गया था. मोबाइल फोन से लोकेशन ट्रेस करने के बाद आरोपी बड़े भाई को राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र से हिरासत में लिया गया. आरोपी ने इस घटना को अंजाम देने के बाद सद्दू स्थित कैपिटल होम्स में रहने वाली अपनी मां को वीडियो कॉल भी किया. आरोपी की मां की माने तो आरोपी पीयूष झा किसी युवती को लेकर तनाव में रहता था.-नीरज चंद्राकर, ग्रामीण एडिशनल एसपी
जांच में जुटी विधानसभा थाना पुलिस:पुलिस ने डेड बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है. आरोपी बड़े भाई को हिरासत में ले लिया है. उसके कब्जे से पिस्टल बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. हत्या की वजह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाई है. जांच जारी है.