फिरोजपुर: आजकल शादी में लोग करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं. कई लोग तो बड़े-बड़े महंगे मैरिज पैलेसो में शादी कर रहे है. ऐसे में कनाडा में रहने वाला एक जोड़ा पंजाब में आकर शादी रचाई. राज्य के सीमावर्ती जिले के गांव करी कलां में हुई एक शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस एनआरआई जोड़े की वेडिंग डेस्टिनेशन जयपुर के पहाड़ या महल नहीं, बल्कि 'मैदान' था.
एनआरआई जोड़े ने अलग अंदाज में अपनी शादी का आयोजन किया था. एक और खास बात यह रही कि यहां लड़का नहीं, बल्कि लड़की बारात लेकर पहुंची. शादी लड़के के खेत में खड़ी फसलों के बीच लगाए गए टेंट में हुई, जो किसी महल के अंदर की सजावट से कम नहीं लग रहा था. खड़ी फसलों के बीच लगाए गए टेंट की खूबसूरती और शादी की पूरी व्यवस्था भी जबरदस्त लग रही थी. शादी का मंडप और मिठाइयों, खाने पीने की चीजों तक में किसानों की मेहनत और गांव की मिट्टी की खुशबू आ रही थी. यह शादी दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से प्रेरित था.
एनआरआई जोड़ा कनाडा से पंजाब लौटकर अपने गांव में शादी करने की अलग योजना बनाई. शादी में बांटी गई मिठाई के डिब्बों को भी किसान से जुड़े नारों से सजाया गया था और मिठाइयों के साथ शहद भी बांटा गया. इसके साथ ही दूल्हे की शेरवानी पर गेहूं की बालियां उकेरी हुई थीं, जो फसल के प्रकार और शिक्षा को दर्शा रही थीं. खेत में शादी का मंडप होने के कारण पूरा विवाह स्थल हरा-भरा नजर आ रहा था.