दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बठिंडा में पिता और बेटे का मर्डर, महिला को घायल किया, पालतू कुत्ते को लेकर हुआ विवाद - Bathinda Double Murder Case

Bathinda Double Murder Case: तलवंडी साबो में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है. देर रात करीब आधा दर्जन शराबी बदमाशों ने तेजधार हथियारों से बेटे को गेट पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. बेटे को बचाने आए पिता की भी हत्या कर दी गई.

ETV Bharat
प्रतीकात्मक तस्वीर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2024, 9:30 PM IST

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा जिले में पालतू कुत्ते को लेकर हुए विवाद में बदमाशों ने पिता और पुत्र की हत्या कर दी. दोहरे हत्याकांड का मामला जिले के तलवंडी साबो इलाके से आई है. खबर के मुताबिक देर रात शराब पीकर आए 6 बदमाशों ने तेज धारदार हथियारों से जीवन सिंह निवासी 32 साल के अमरीक सिंह की हत्या कर दी. इसी दौरान बेटे को बचाने आए पिता मंदिर सिंह (55) को भी बदमाशों ने जान से मार डाला.

घटना पिछली रात साढ़े 9 बजे की बताई जा रही है. घटना को देख मंदिर सिंह की पत्नी दर्शन कौर भी बाहर आई, लेकिन आरोपियों ने उसे भी घायल कर दिया. दर्शन कौर को स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस को जब इस दोहरे हत्याकांड की सूचना मिली तो तुरंत मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तार के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है.

खबर के मुताबिक, एक पालतू कुत्ते को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि, बदमाशों ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी. दरअसल अमरीक सिंह गांव से एक कुत्ता घर लाया था. उसे लगा कि कुत्ता आवारा है. हालांकि, यह कुत्ता आरोपी युवक का था. इस बात को लेकर नाराज बदमाशों ने रात को अमरीक सिंह की तलाश में उसके घर पहुंचे और तेजधार हथियारों से पिता और पुत्र दोनों की हत्या कर दी.

दूसरी तरफ बठिंडा के डीएसपी ईशान सिंगला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें:रनहोला मर्डर केसः गर्लफ्रेंड पर करता था शक, बहस हुई तो मार डाला! पढ़िए- दो महिलाओं के साथ क्यों रह रहा था आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details