चेन्नई :चिलचिलाती गर्मी के बीच दक्षिण भारत में जोरदार बारिश हुई है. जानकारी के मुताबिक चेन्नई और तमिलनाडु में दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. बता दें, बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश आज गुरुवार को भी जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि 19 मई तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है.
विभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे दक्षिण श्रीलंका पर बने ऊपरी हवा के चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से बरिश हो रही है. आईएमडी के अनुसार, दक्षिण तमिलनाडु और पश्चिमी घाट क्षेत्रों में भी बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस सप्ताह के दौरान दक्षिणी और पश्चिमी तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इसके साथ ही कावेरी डेल्टा जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है.