दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेशी घुसपैठियों के बन रहे थे वोटर और आधार कार्ड, 11 आरोपी गिरफ्तार - ILLEGAL IMMIGRATION NEXUS BUSTED

गिरफ्तार किए गए आरोपित फर्जी वेबसाइट के जरिए जाली पहचान पत्र बनाते थे, दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर 11 लोगों को दबोचा है.

Etv Bharat
ILLEGAL IMMIGRATION NEXUS BUSTED (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 24, 2024, 10:17 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने आज एक बड़े गैर कानूनी इमीग्रेशन रैकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने कहा कि 11 लोगों में से पांच बांग्लादेशी नागरिक हैं और अन्य जाली दस्तावेज बनाने में शामिल पाए गए. ये सभी आरोपी फर्जी वेबसाइटों का इस्तेमाल कर बांग्लादेशी नागरिकों के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य जाली दस्तावेज बनाने में संलिप्त थे. यह कार्रवाई एक सघन अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले प्रवासियों की पहचान करना और उन्हें कानून के दायरे में लाना है.

पुलिस का बयान

न्यूज एजेंसी एएनआई ने डीसीपी चौहान से इस मामले के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि आरोपी ऐसे बांग्लादेशियों को पहचान पत्र मुहैया कराते थे, जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर चुके थे. ये लोग आमतौर पर जंगलों और एक्सप्रेस ट्रेनों के जरिए भारत में दाखिल होते थे. डीसीपी चौहान ने बताया कि इन आरोपियों ने फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से जाली दस्तावेज तैयार करने का काम किया था, जिससे बांग्लादेशी नागरिकों को बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के भारतीय पहचान पत्र मिल सके.

दिल्ली के उपराज्यपाल का निर्देश

यह विशेष कार्रवाई दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर की जा रही है. उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को आदेश दिया था कि वे दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान चलाएं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस अभियान के तहत अब तक शहरभर में 1000 से अधिक अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, सड़क को किया जाम

यह भी पढ़ें-दिल्ली में अवैध रोहिंग्या और बंग्लादेशी घुसपैठियों का वोट कटना चाहिए या नहीं...? मनोज तिवारी ने AAP से मांगा जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details