दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IIT मद्रास की रिसर्च छात्रा का यौन उत्पीड़न, यूपी का व्यक्ति गिरफ्तार - IIT MADRAS

शिकायत दर्ज किए जाने के बाद मामले को अभिरामपुरम ऑल वुमेन पुलिस स्टेशन भेज दिया गया है.

Man arrested for sexually assaulting research student at IIT Madras
आईआईटी मद्रास में शोध छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 15, 2025, 2:58 PM IST

चेन्नई: आईआईटी मद्रास में शोध छात्रा के यौन उत्पीड़न के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि छात्राएं कॉलेज परिसर के पास श्रीराम नगर की मुख्य सड़क पर स्थित एक बेकरी में गईं.

इसी दौरान बेकरी में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति ने न केवल दोस्तों के साथ बातचीत कर रही स्टूडेंट को गलत नजर से देखा, बल्कि उनमें से एक का यौन उत्पीड़न भी किया.

इस सिलसिले में कोट्टूरपुरम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज किए जाने के बाद मामले को अभिरामपुरम ऑल वुमेन पुलिस स्टेशन को भेज दी गई. साथ ही मामला दर्ज कर लिया गया. वहीं जांच के बाद पुलिस ने बेकरी में काम करने वाले उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

इस मामले की जांच के बारे में पूछे जाने पर कोट्टूरपुरम थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह घटना आईआईटी चेन्नई परिसर के बाहर हुई है. आरोपी व्यक्ति को महिला हिंसा निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है. गहन जांच जारी है.

गौरतलब है कि 23 दिसंबर को अन्ना विश्वविद्यालय में एक छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न की घटना ने जहां पूरे देश में हलचल मचा दी थी. वहीं उसी क्षेत्र में एक बेकरी कर्मचारी की आईआईटी शोध छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तारी ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

इतना ही नहीं शिकायत में कहा गया है कि इसकी भी जांच की जानी चाहिए कि क्या इस घटना में सिर्फ बेकरी कर्मचारी ही शामिल था या कोई और भी शामिल था. इस मामले में आईआईटी चेन्नई ने अपने एक बयान में कहा है कि वेलाचेरी-तारामणि क्षेत्र में आईआईटी परिसर के बाहर एक चाय की दुकान पर कल शाम करीब साढ़े पांच बजे एक शोध छात्रा का यौन उत्पीड़न किया गया. छात्रा के साथ मौजूद छात्रों और लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.पुलिस ने आरोपी को पकड़कर आईआईटी को सूचना दी.

आईआईटी के बयान में कहा गया है कि आरोपी बाहर एक बेकरी में काम करता है. उसका आईआईटी से कोई संबंध नहीं है. साथ ही कहा गया है कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरे आईआईटी में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. छात्रों को बाहर जाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. आईआईटी मद्रास शोध छात्र को पूरी सहायता प्रदान कर रहा है.

ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो गुर्गे गिरफ्तार, गोल्डी बराड़ के लिए मांगता था रंगदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details