कोटा :इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने फाइन आर्ट और कल्चर एक्सीलेंस के आधार पर बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ साइंस और डुअल डिग्री में एडमिशन देने की घोषणा की है. यह एडमिशन साल 2025 से जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED) की रैंक के आधार पर लिए जाएंगे. इसमें हर ब्रांच में दो सीट रखी गई है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नवाचार करते हुए आईआईटी मद्रास ने अंडरग्रेजुएट कोर्स बीटेक में फाइन आर्ट एवं कल्चर को प्रोत्साहना दिया है. इसके लिए एक एडमिशन-पोर्टल भी शुरू कर दिया गया है. एडमिशन पोर्टल पर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, बिजनेस-रूल्स व उपलब्ध इंजीनियरिंग सीटों की जानकारी दी गई है. आईआईटी मद्रास के बीटेक, बीएस, इंटीग्रेटेड-एमटेक डुअल डिग्री कोर्स प्रत्येक ब्रांच में 2 अतिरिक्त सीटें रहेंगी. इसके आधार पर आने वाले दिनों में एयरोस्पेस, बायोलॉजिकल, केमिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा एनालिसिस, इलेक्ट्रिकल, डिजाइन, फिजिक्स, मैकेनिकल, मेटालर्जिकल एंड मैटेरियल, नवल आर्किटेक्चर, मेडिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी और केमिस्ट्री के कोर्सेज में प्रवेश मिलेगा. इनमें अधिकांश कोर्स 4 वर्षीय हैं, लेकिन कुछ में 5 साल की पढ़ाई भी होती है.